*अपूर्ण सड़कों को तेजी से पूर्ण किया जाए – प्रभारी मंत्री*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अपूर्ण सड़कों को तेजी से पूर्ण किया जाए – प्रभारी मंत्री
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/22 जनवरी 2023/
शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहडोल जिले में बनाई जा रही अपूर्ण सड़कों को तेजी से पूर्ण किया जाए, जिन सड़कों का पेच कार्य अपूर्ण है उसे भी पूर्ण किया जाए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें अच्छी हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्रभारी मंत्री ने नौगई से चंदेरा, राघोगढ़ से पडमनिया, बरतर से बचवार, खैहरानिया से आतरिया,बटुरा से खमरौध,बड़कोरा से भूरसी,मजीरा से चिल्पा, नवगढ़ से बहगढ़ एवं मुख्य मार्ग से महाविद्यालय गोहपारू मार्ग का निर्माण एवं पेच का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों को समुचित बिजली मुहैया होनी चाहिए। उन्होंने कहां है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन गांवों में खंभे लगे हुए हैं और बिजली के तार नहीं लगे हैं ऐसे गांवों को चिन्हित किया जाए तथा ऐसे गांव में खनिज मद से बिजली के तार लगाए जाएं और ग्रामीणों तक बिजली की रोशनी पहुंचाई जाए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यह कार्य तेजी से किया जाए और लोगों तक बिजली की रोशनी पहुंचाई जाए।




