अल्ट्राटेक मैहर सीमेंट कंपनी की अवैध उत्खनन एवं सुविधा न देने के कारण गरीब लकड़हारे की दर्दनाक मौत
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

अल्ट्राटेक मैहर सीमेंट कंपनी की अवैध उत्खनन एवं सुविधा न देने के कारण गरीब लकड़हारे की दर्दनाक मौत
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिनौती में अल्ट्राटेक कंपनी के द्वारा जगह-जगह खदानें खोज कर पत्थर निकालने के बाद किसी भी प्रकार के सुविधा नहीं किया गया जिसमें कल रात्रि एक साकेत समाज का बुजुर्ग लकड़ी लेकर आ रहा था
उसी खदान में गिर जाने से हुई मौत और अल्ट्राटेक के द्वारा रामपुर मेकिंग पीएम करने के लिए ले जाया गया लेकिन रामनगर को कोई जानकारी नहीं हुई
जब रामनगर के थाने को जानकारी हुई तब रामनगर थाना प्रभारी संतोष तिवारी और तहसीलदार रोशन लाल रावत अपने पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे और जनता को समझे देकर उनकी मांगों को और करते हुए आश्वासन देते हुए चका जाम खुलवाया गया उसे गांव में कहीं ऐसी घटना घट चुकी है