*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार थाना निहालगंज पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 9 सट्टा खिलाड़ियों को किया गिरफ्तार*
धौलपुर जिला राजस्थान

*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार थाना निहालगंज पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 9 सट्टा खिलाड़ियों को किया गिरफ्तार*
( राजस्थान )- सट्टे की खाई वाली करते हुए 9 व्यक्ति गिरफ़्तार ,कब्जे से 3,13,380 रुपये बरामद
धौलपुर जिले में कोरोना काल में पुलिस के व्यस्त होने से सटोरियों के हौंसले बुलंद हो गये थे, जिसकी ख़बर देश का दर्पण न्यूज़ अख़बार में प्रकाशित हुयी एवं सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्विट हुयी थी, ,जिस पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिँह शेखावत ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए उक्त निर्देशों के अनुसारअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिँह मीणा एवं पुलिस उपाधीक्षक धौलपुर शहर, प्रवेंद्र महला के पर्यवेक्षण में निहालगंज थाना अधिकारी बाबूलाल के निर्देशन में थाना निहालगंज धौलपुर , थाना कोतवाली एवं डीएसटी की संयुक्त टीम ने अवैध सट्टे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया एवं एवं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया। उनके कब्जे से पुलिस टीम ने 3,13,380/ रुपये की राशि बरामद की है। गिरफ़्तार आरोपियों में सुरेश निवासी शिवनगर पोखरा ,हनीफ निवासी दशहरा रोड, पप्पू उर्फ बृजकिशोर निवासी बजरिया ,सिराज खान निवासी तलैया ,महेश निवासी दशहरा रोड ,आसिफ निवासी मदीना कॉलोनी, अशोक निवासी भामतीपुरा ,हनीफ़ निवासी मदीना कॉलोनी ,पंकज निवासी बिरजापाड़ा को गिरफ्तार किया है,साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल, राजेश पाठक पुलिस निरीक्षक कोतवाली, हैड कांस्टेबल जयदेव,हैड कांस्टेबल मुकेश ,कॉन्स्टेबल ओमवीर ,नीरज, रनवीर , बीरबल, दीनदयाल, गोपाल, नरेंद्र,योगेश, सूबेदार, गाड़ी चालक दिलीप, नरेश ,हल्केराम आदि शामिल रहे।