*बड़ी दुखद घटना, आज तक न्यूज़ चैनल के मशहूर एंकर एवं पत्रकार रोहित सरदाना की एवं हार्ट अटैक से हुई दर्दनाक मौत गम में डूबा पूरा परिवार पत्रकारों ने जताया शोक/ पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
भोपाल इंडिया

*आज तक न्यूज़ चैनल के मशहूर एंकर एवं पत्रकार रोहित सरदाना की एवं हार्ट अटैक से हुई दर्दनाक मौत गम में डूबा पूरा परिवार पत्रकारों ने जताया शोक*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*दिल्ली :-* मशहूर टीवी एंकर और पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे और नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। रोहित सरदाना ने लंबे समय तक ‘जी न्यूज’
और ‘आजतक’ चैनल पर काम किया। रोहित सरदाना को उनके बेहतर काम के लिए पत्रकारिता जगत के कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हुए नजर आते थे।
रोहित सरदाना आज तक न्यूज़ चैनल के बहुत ही प्रसिद्ध पेशकश दंगल के एंकर थे और वह एक अच्छे व्यक्तित्व के भी व्यक्ति थे। उनकी मृत्यु के पहले वह कोरोनावायरस संक्रमित भी पाए गए थे और उन्हें क्वॉरेंटाइन भी किया गया था।
देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर भर्ती कर दिया गया। और सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रोहित सरदाना की मौत से सभी लोग बहुत आहत हुए साथ ही सहयोगी अंजना ओम कश्यप, नवजोत सईद अंसारी, चित्रा त्रिपाठी आदि के साथ अन्य कई बड़ी हस्तियों ने भी शोक जताया।
सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट




