*घर-घर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करें – जिपं. सीईओ रावत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

घर-घर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करें – जिपं. सीईओ रावत
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में जिपं. सीईओ ने दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/19 सितम्बर 2022/
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिन्हित हितग्राहीमूलक योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाए।
उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने सर्व संबंधित अधिकारियों को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित विभागीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने कहा कि हितग्राहियों के सर्वे का कार्य घर-घर जाकर किया जाए तथा सर्वे दलों के माध्यम से प्राप्त हितग्राहियों के आवेदन पोर्टल पर दर्ज किए जांए। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी अभियान है, इसे सभी अधिकारी पूरी गंभीरता और कर्तव्यनिष्ठता से दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य के पश्चात् शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों के आवेदन ऑनलाईन दर्ज करते हुए प्रभारी अधिकारियों के द्वारा आवेदनों को पोर्टल पर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने तथा आवेदनों का निराकरण कर पोर्टल पर अपडेशन का कार्य करवाया जाएगा।
उन्होंने मानवीय संवेदना के साथ पात्रताधारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के संबंध में कहा। जिपं. सीईओ ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय परिस्थितियों एवं आवश्यकतानुसार जनहित में समुचित निर्णय लेकर अपने स्तर पर ऐसे नवाचार एवं पहल भी करें, जिससे अभियान के लक्ष्यों को समय-सीमा में प्राप्त करने में सहायता मिले और अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासकीय योजना का लाभ मिले, जिसकी वह पात्रता रखता है। बैठक में सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की गई और अधिकारियों को निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए।