*स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर झूठी सुर्खियां बटोर रहा हिंदुस्तान पावर – जुगुल राठौर*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर झूठी सुर्खियां बटोर रहा हिंदुस्तान पावर – जुगुल राठौर
अनूपपुर / अनूपपुर जिला तथा जैतहरी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक समाज सेवी जुगुल राठौर ने हिंदुस्तान पावर लिमिटेड जैतहरी के प्रति चुटकी लेते हुए कहा है कि सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में चलाए गये खबरों के मुताबिक जैतहरी में हिन्दुस्तान पावर के सहयोग से बनेगा 50 बिस्तर का कोविड सेन्टर ” पढकर मन प्रफुल्लित हो गया। चूंकि मैं भी एमबीपावर प्लांट जैतहरी के खातेदार हूँ और एक सप्ताह से सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हूँ। सोचा कम्पनी के अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ लिया जाए।
मैं कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी से मोबाइल से बात किया और स्वयं बिमार होने की जानकारी देते हुए कम्पनी के अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ दिलवाए जाने हेतु अनुरोध किया। जिसपर एम बी पावर प्लांट जैतहरी के वरिष्ठ अधिकारी महोदय जिला के तमाम डाक्टर एवं अस्पताल की जानकारी देते रहे मानों कि मैं इस जिला और संभाग के अस्पताल व डाक्टरों से अनभिज्ञ हूँ । मैं बारम्बार अनुरोध करता रहा कि मेरे पास आर्थिक अभाव है। मैं प्राइवेट अस्पताल या डाक्टर से इलाज करवाने की स्थिति मे नहीं हूँ। जिसपर एमबीपावर प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी एम्बुलेंस सहायता दिलाएँ जाने की आश्वासन दिया जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने अखबारों के सुर्खियों में छपी खबर पर अपनी असली चेहरा उजागर किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22/5/2017 को न्यायालय कलेक्टर जिला अनूपपुर के आदेश के मुताबिक खातेदार पार्वती राठौर व अन्य 50 खातेदार को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वाथ्य कार्ड जारी करने का आदेश पारित किया है किन्तु खातेदारों को आज दिनांक तक कम्पनी द्वारा स्वाथ्य कार्ड जारी नहीं किया गया है। कोविड 19 के प्रोटोकॉल जैसे संकट कालीन समय में भी खातेदारों का माह जनवरी 2021 से पैन्शन, डेयरी लाभांश, एवं भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। खुखार भेडिया मानवता की बात करने लगे तो हमें सोचना चाहिए कि क्या भेडिया घास खाएगा?
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट