Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*महाशिवरात्रि पर्व पर तुर्रा धाम में रुद्राभिषेक अखंड मानस विशाल भंडारा का आयोजन हुआ सम्प्पन*

अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि पर्व पर तुर्रा धाम में रुद्राभिषेक अखंड मानस विशाल भंडारा का आयोजन हुआ सम्प्पन

डोला— जिले के अंतिम छोर पर बसा रामनगर तुर्रा धाम जहां भगवान भोलेनाथ माता पार्वती एवं हनुमान जी महाराज जी विराजमान है एवं चारों तरफ हरे भरे वृक्ष वही महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जिसमें शिवरात्रि के दिन शिव भक्त पूजा अर्चना करने के लिए क्रमबद्ध होकर भगवान शिव की पूजा में लगे रहे वही महाशिवरात्रि के पर्व में शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा गया प्राकृतिक जलधारा तुर्रा धाम में विगत 36 वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का अखंड मानस मेला व विशाल भंडारे के साथ सम्पूर्ण हुआ।

ग्रामीणों सहीत जनप्रतिनिघि भोलेनाथ की बारात में हुए सामिल

न्यू डोला शिव मंदिर से 11 मार्च को शाम 4 बजे नगर सहित आसपास के क्षेत्र से भगवान भोलेनाथ की बारात में सम्मिलित होने आए बारातियों द्वारा बैंड बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ की बारात तुर्रा धाम के लिए प्रस्थान हुई जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ की बारात के साथ तुर्रा धाम पहुंचे।

जगह जगह स्टॉल लगाकर बरातियोंका किया गया स्वागत

भोलेनाथ की बारात बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जहां कई स्थानों में बारातियों के स्वागत के लिए क्षेत्र में जगह जगह स्टॉल लगाकर बारातियों का स्वागत व जलपान कराया गया साथ ही पत्रकार संघ द्वारा भी बारातियों का स्वागत जलपान द्वारा किया गया गांव की जनता उत्साह पूर्वक बारात देखने के लिए सड़कों के किनारे कतार बना कर लगे रहे।

वही अखंड मानस समाप्त होने के उपरांत पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का कार्यक्रम पूर्ण हुआ हुआ जिसमें इस भंडारे में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचकर शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं आसपास क्षेत्र से जुड़े समस्त क्षेत्र के नगरवासी इस भंडारे में सम्मिलित रहे प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत मां देवी जागरण की प्रस्तुति से तुर्राघाम में उपस्थित भक्तगण घूम कर नाचने लगें।

आस्था गैलरी फोटो स्टूडियो द्वारा कार्यक्रम को ड्रोन कैमरे में किया गया सूट

महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में प्राकृतिक जलधारा दुर्गा धाम में महाभंडारे व मां भगवती जागरण के कार्यक्रम को आस्था गैलरी स्टूडियो राजनगर के संचालक पवन रवानी व सहयोगी अमित सेन द्वारा ड्रोन कैमरे में शूट किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र यू टी कंक्षरकर वेस्ट जेकेडी क्षेत्री प्रबंधक डी.हलधर राजनगर ओसीएम क्षेत्रीय प्रबंधक मेराज अहमद की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश पांडे, अनुज पांडे, राकेश पांडे, रवि शंकर तिवारी, नकुल तिवारी, विनोद तिवारी, प्रेमचंद यादव, आधाराम वैश्य, गिरधारी लाल गुप्ता, उपेंद्र खुटिया, ऋषि दुबे,दिलीप सिंह, सदानंद सिंह, शारदा मरावी, शिव कुमार मिश्रा, द्वारिका सिंह, राहुल सिंह, ओम सिंह, दिनेश सिंह, राजकिशोर शर्मा,शिवेंद्र सिंह विकास पाण्डे, रवि शंकर विश्वकर्मा,जितेंद्र गुप्ता, बी एल सिंह व संजय चौरसिया एवं गांव की जनता जनार्दन की सराहनीय भूमिका रहती है।

देखिए जिला अनूपपुर से
चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल संभाग प्रमुख कि खास खबर

Related Articles

Back to top button