Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*विकास की सौगात के लिए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जैतहरी में हुआ नागरिक अभिनंदन*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अनूपपुर जिले को विशेष पहचान देने चहुंमुंखी विकास के प्रयास जारी रहेंगे – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

नगर परिषद जैतहरी के 2 करोड़ 95 लाख लागत के कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन संपन्न

विकास की सौगात के लिए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जैतहरी में हुआ नागरिक अभिनंदन

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/23 नवम्बर 2021/

मध्यप्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। सभी तबके और क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बहुसंख्यक योजनाओं तथा कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार नगर पंचायत जैतहरी के नवनिर्मित तुलसी मानस भवन सहित 2 करोड़ 95 लाख रुपये लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक बिसाहूलाल सिंह ने व्यक्त किए।

इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला, उपाध्यक्ष रविन्द्र राठौर, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेष गौतम, विजय शुक्ला, सिद्धार्थ शिव सिंह, श्याम नारायण शुक्ला, उदय प्रताप सिंह, अमितेश नामदेव, दिनेश राठौर, रोशन पनाड़िया, शिवरतन वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी व पार्षदगण, इलेक्‍ट्रानिक एवं प्रिन्‍ट मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में खाद्य मंत्री सिंह का शाल, श्रीफल एवं पुष्प हार से नागरिक अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नरेश नापित द्वारा किया गया।
खाद्य मंत्री सिंह ने कहा कि जैतहरी नगर अनूपपुर जिले का सबसे पुराना नगर है। इसके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। विकास कार्यों के जो भी प्रस्ताव होंगे, उन्हें शासन स्तर से स्वीकृत कराने के भरसक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में 2 करोड़ 13 लाख के कार्य कराए गए हैं।

मध्यप्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास जैतहरी क्षेत्र मे बनाये जाएंगे। जिससे यहां के गांवों के बच्चे सहज सुविधा के साथ विद्या अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि जैतहरी कॉलेज तक सड़क व विद्यार्थियों के लिए वाहन की सुविधा के प्रयास जारी हैं। उन्होने कहा कि अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश का आदर्श जिला हो तथा इसकी पहचान अलग हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज के लोग आगे आकर सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहित करें। सामूहिक विवाह के आवश्‍यक प्रबंधन के लिए उन्हें मदद उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि मध्यप्रदेश की सरकार प्रदेश के सभी 87 ब्लाकों में घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है अब लोगों को झोला लेकर राशन दुकानों तक जाने की जरूरत नहीं होगी

उन्हें घर पर ही राशन उपलब्ध होगा, जिससे वे अपने मजदूरी कार्यों से भी विमुख नही होगे। उन्होने कहा कि जंगल के वनोपज का संग्रह एवं विक्रय कर आदिवासियों को देने के लिए कानून बनाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए रेत की उपलब्धता को सुगम बनाने के लिए भी सरकार यथाशीघ्र दिशानिर्देश जारी करने जा रही है।

इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने निकाय द्वारा 2 करोड़ 95 लाख रुपये के कार्यों का विवरण देते हुए जनमानस को आश्‍वस्त किया कि परिषद मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के मार्गदर्शन में विभिन्न विकास कार्यों को पूर्ण करेगी। उन्होंने आश्‍वस्‍त किया कि सभी जनसुविधाओं का ख्याल रखते हुए नगर का चहुंमुंखी विकास किया जाएगा। उन्होंने मंत्री सिंह को जैतहरी नगर को दी गई सौगातों के लिए आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेष गौतम ने कहा कि सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर को संजोने, संरक्षित रखने व युवा पीढ़ी को स्मरण कराने के लिए नगर परिषद जैतहरी द्वारा चौराहों का जो नामकरण किया गया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने इतिहास से जोड़ने के कार्य के लिए निकाय को बधाई देते हुए जनता के विश्‍वास के साथ विकास कार्य कराते रहने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम को विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button