*ग्राम पंचा बेरमा में सरपंच सचिव के खिलाफ जनता ने खोली पोल एवं चौथा स्तंभ पर किया भरोसा एवं पत्रकारों के सामने पंचनामा पर लगभग 100 लोगों ने सिग्नेचर करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चाहिए जांच के बाद सख्त कार्यवाही*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*ग्राम पंचायत बेरमा में सरपंच सचिव के खिलाफ जनता ने खोली पोल एवं चौथा स्तंभ पर किया भरोसा और पत्रकारों के सामने पंचनामा पर लगभग 100 लोगों ने सिग्नेचर करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होनी चाहिए जांच के बाद सख्त कार्यवाही*

जी हां सतना जिला जनपद पंचायत मैहर के ग्राम पंचायत बेरमा की जनता ने पत्रकारों को बुलाकर सरपंच सचिव के खिलाफ लगाया भ्रष्टाचार का आरोप जनता ने कहा कि 5 सालों में जितनी भी पीसीसी सड़क एवं नाली बनी है

सभी में सिर्फ कागजों में ही बनी रहे गई है अच्छी तरीके से काम कहीं नहीं किया गया सरपंच सचिव की मिलीभगत से यह सब भ्रष्टाचार किया जा रहा है
और अगर जनता कुछ बोलती है तो सरपंच और सचिव धमकी दे देते हैं कह देते हैं जाओ जिसको शिकायत करना है तो कर दो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता हमारा ही शासनकाल चल रहा है

जो हम चाहेंगे वही होगा इसलिए हम गरीब लोग कहां जाएं और किससे शिकायत करें इसलिए लोगों ने पत्रकारों को बुलाकर पंचनामा में सिग्नेचर करेंगे और पत्रकारों के द्वारा हमारी शिकायत शासन प्रशासन तक पहुंचा कर सरपंच सचिव के खिलाफ सच्चाई की जांच करवा कर ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए एसा जनता ने किया पत्रकारों से फरियाद
*रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी की रिपोर्ट*




