*अखिल भारतीय गुप्ता समाज जैतहरी ने दिवाली मिलन समारोह का किया आयोजन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अखिल भारतीय गुप्ता समाज जैतहरी ने दिवाली मिलन समारोह का किया आयोजन
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
जैतहरी/अनूपपुर जिले के प्रमुख तहसील जैतहरी में अखिल भारतीय गुप्ता समाज द्वारा दिवाली मिलन समारोह तीपान नदी के किनारे बघवा कछरा पिकनिक स्पॉट में आयोजित किया जिसमे सर्व गुप्ता समाज के व्यक्ति समारोह में पहुंचे। इस आयोजन में अहम भूमिका मातृ शक्तियों की नजर आई जिन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर समारोह को सफल बनाया।
दीपावली मिलन समारोह को कई चरण बद्ध तरीके से आयोजित किया गया। पहले चरण में जलपान की व्यवस्था की गई, दूसरे चरण में बच्चो एवं महिलाओं के खेलो का आयोजन किया गया और आखरी चरण में स्वरूचि भोज के बाद आयोजन समाप्ति की गई।
और आगे ऐसे सामाजिक कार्यों में सभी लोगो की भूमिका को अनवरत जारी रखने की सभी से कामना की गई।