महापौर ने बाबा माधव शाह अस्पताल पहुंच मार्ग के डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर ने बाबा माधव शाह अस्पताल पहुंच मार्ग के डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
अब मरीजों और परिजनों को नहीं होगी आवागमन में परेशानी
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 13 जून।
उपनगरीय क्षेत्र स्थित बाबा माधव शाह चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे एप्रोच मार्ग के डामरीकरण कार्य का गुरुवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण किया। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती सुमन राजू माखीजा, पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, पार्षद उमेंद्र अहिरवार एवं समाजसेवी श्री संजय तिवारी भी उपस्थित रहे।
महापौर ने अस्पताल के मुख्य मार्ग से परिसर तक हो रहे डामरीकरण कार्य का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के ठेकेदार एवं उपयंत्री श्री जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और इसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि बाबा माधव शाह अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज आते हैं।
पूर्व में खराब मार्ग होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय नागरिकों की मांग पर नगर निगम द्वारा डामरीकरण कार्य की स्वीकृति दी गई और कार्य प्रारंभ किया गया है।
कार्य पूर्ण होने के बाद अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों, परिजनों और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी।