*अमरकंटक में नहीं रुक रहा अवैध रेत का कारोबार पत्रकार को जान से मारने की की गई कोशिश*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*अमरकंटक में नहीं रुक रहा अवैध रेत का कारोबार पत्रकार को जान से मारने की की गई कोशिश*
अमरकंटक प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक में बिना रॉयलटी छत्तीसगढ़ के पकरिया गांव से ट्रैक्टर के माध्यम से अमरकंटक में चोरी की रेत पहुंचाई जा रही है यह कोई नई बात नहीं है इसके पहले भी खबर के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन शासन प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेगी जिसके चलते रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह किसी से नहीं डरते इसका जीता जागता उदाहरण 2 दिन पहले पत्रकार अतुल्य भारत के राजेंद्र मिश्रा के ऊपर ट्रैक्टर के द्वारा ठोकर मार जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें वह बाल बाल बच गए लेकिन राजेंद्र मिश्रा का मोबाइल व माइक ट्रैक्टर के नीचे दबोच दीया गया।
*बिना रॉयल्टी ढोई जा रही ट्रेक्टर के माध्यम से रेत*
सूत्रों के अनुसार अमरकंटक में ट्रैक्टर के माध्यम से ग्राम पकरिया छत्तीसगढ़ से बिना रायल्टी के रेत पहुंचाई जाती है नातो इसे कोई देखने वाला है ना कोई सुनने वाला ताज्जुब की बात तो यह है अमरकंटक और छत्तीसगढ़ के बीच चेक पोस्ट बेरियल लगा हुआ है इसके बावजूद बिना रायल्टी की रेत अमरकंटक कैसे पहुंच रही है यह सोचनीय विषय है जबकि ट्रैक्टर ठीक थाने के सामने से होकर गुजरता है ऐसे में रेत का अवैध कारोबार कहीं ना कहीं थाने की सह पर होना इंगित करता है।
*नहीं दर्ज की गई एफआईआर*
थाना अमरकंटक में प्रार्थी द्वारा जब आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया तब उनके द्वारा आवेदन लेते हुए यह कहा गया की इसकी दूसरी प्रति आपको नहीं दी जाएगी
ऐसी क्या बात थी जिसमें थाना प्रभारी एफ आई आर करने से कतरा रहे हैं जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारी थाना राजेंद्रग्राम एसडीओपी को मोबाइल के माध्यम से दी गई उनके द्वारा आश्वासन दिया गया आप जितने कागज हैं एवं ट्रैक्टर की फोटो हमारे पास भेजो हम कार्यवाही करेंगे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
*सी एम हेल्पलाइन में की जा चुकी है शिकायत नही हो पाया निराकरण* ।
कहने को तो मुख्यमंत्री द्वारा अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को जमीन में गाड़ देने की बात कहीं जाती है लेकिन अमरकंटक में आए दिन चोरी के रेत पहुंचाई जा रही है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की जा चुकी है लेकिन कहीं उसका निराकरण नहीं हुआ
कंप्लेन को यह कह कर कलेक्टर महोदय द्वारा क्लोज कर दिया गया की वर्तमान में कोई रेत की सप्लाई बिना रॉयल्टी के अमरकंटक में नहीं हो रहा है ना ही पुलिस के सहयोग से कोई अवैध कार्य कराया जा रहा है बिना रायल्टी के अवैध रेत सप्लाई पर निगाह रखी जा रही है निकट भविष्य में अवैध परिवहन करते पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही किया जाएगा
खनिज विभाग द्वारा भी विभिन्न स्रोतों से तथा निरंतर भ्रमण के दौरान खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर प्रभावी तथा निष्पक्ष रुप से जांच कर कार्यवाही की जाती है पूर्व में भी वाहनों की जांच के दौरान खनिज परिवहन हेतु वह दस्तावेज पाए गए हैं
खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर भी की जाने वाली प्रभावी कार्यवाही निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जब निरंतर कार्यवाही की जाती है तो फिर यह ट्रैक्टर रेत से भरा हुआ कैसे अमरकंटक में प्रवेश कर गया यह एक सोचनीय विषय है।
*यह है पूरा मामला*
सूत्रों के अनुसार जब पत्रकार बंधु राजेंद्र मिश्रा को भ्रमण के दौरान ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरी हुई दिखाई दी तो तब पत्रकार महोदय द्वारा ट्रैक्टर के ड्राइवर से इस इस बात की जानकारी लेनी चाहिए के रेत सप्लाई के के लिए आपके पास रॉयल्टी है कि नहीं इस बात पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया कि हमारे पास कोई कागज नहीं है
हमारे सेठ के पास है जब ट्रैक्टर मालिक से बात की गई जिनका नाम धीरू है जो पकरिया का निवासी है बात करने पर वहां से ट्रैक्टर निकाल देने की बात की और आकर मिलने की बात की गई इसके उपरांत जब गाड़ी नहीं जाने दिया गया
तब स्वयं ट्रैक्टर मालिक आया और ट्रैक्टर स्टार्ट कर तेज गति से भागने का प्रयास किया इसी बीच राजेंद्र मिश्रा की गाड़ी को ठोकर मारते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें राजेन्द्र मिश्रा बाल बाल बच गया लेकिन उनका मोबाइल और माइक ट्रैक्टर के नीचे कुचल गया और ट्रैक्टर मालिक धीरू अपना ट्रैक्टर रेत खाली कर भाग गया।
*जिला अनूपपुर से देखिए चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट*