कटनी नगर निगम के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने हुए मकानों का किया जा रहा है दुरुपयोग
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी नगर निगम के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने हुए मकानों का किया जा रहा है दुरुपयोग
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक स्थित सरला नगर में आईएचएसडीपी योजना की बने मकान पर बकरी एवं मुर्गा पालन किया जा रहा है
कई बार नगर निगम को लिखित में शिकायत देने के बावजूद इन भवनों में अवैध रूप से पशुपालन किया जा रहा है
जबकि कई ऐसे हितग्राही है जो आज भी भवन के लिए तरस रहे हैं जिनके पैसे जमा है उन्हें आवंटित नहीं किया गया
रहा इंसान के रहने के लिए भवन तो उपलब्ध नगर निगम नहीं कर पा रहा जानवरों के रहने के लिए भावनाओं में अवैध कब्जा करके लोग रह रहे हैं
नगर निगम प्रशासन मुख दर्शक बन बैठा है प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से पत्र के माध्यम से मैं यह मांग करता हूं तत्काल इन भावनाओं से अवैध रूप से रह रहे
जानवरों को हटाया जावे एवं जो गरीब परिवार के लोग भावन की आस लगाए बैठे हैं उन्हें तत्काल आवंटित किया जाए
राज किशोर यादव पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कटनी यहां इंसानों को रहने के लिए मकान नहीं दिया जा रहा भेड़ बकरी गायों के लिए मकान दिया जा रहा है
नगर निगम द्वारा पब्लिक रह रही रोड में भेड़ बकरी मवेशी रह रही मकान में फिर भी प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है
जिसमें से कुछ पब्लिक के पैसे जमा होने के बाद भी उनको आवंटन नहीं दिया जा रहा लगभग 4 साल से पैसे जमा आम पब्लिक गरीब के हैं उसके बाद भी उनका आवंटन नहीं दिया जा रहा क्योंकि यह मकान बनाया गया है
बकरी पालने के लिए गाय बांधने के लिए उसे मकान में इंसानों की क्या जरूरत है