*उप स्वास्थ्य केंद्र खोडरी नंबर 1 कई माह से बंद होने से ग्रामीणों को हो रही स्वास्थ्य की असुविधा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

उप स्वास्थ्य केंद्र खोडरी नंबर 1 कई माह से बंद होने से ग्रामीणों को हो रही स्वास्थ्य की असुविधा
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/डोला
जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे जर्रटोला खोडरी नंबर 1 जहां पर संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र कई महीने से बंद पड़ी हुई है जिससे लोगों को किसी भी तरह का उपचार नहीं मिल पा रहा मरीज उपचार के आस में उप स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं लेकिन हॉस्पिटल में ताला बंद होने के कारण मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है और विवश होकर इलाज झोलाछाप डॉक्टर या 25 किलोमीटर दूर कोतमा जाना पड़ता है आखिर प्रशासन की पैनी नजर कब इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर पड़ेगी और कब लोगों को नॉर्मल उपचार मिल सकेगा
झोलाछाप डॉक्टरो से इलाज कराने को मजबूर खोडरी ग्रामीण
इस समय सिजनी बीमारी में नॉर्मल सर्दी खांसी हल्की बुखार आए दिन ही लोगों मे देखने को मिलती है गरीब निर्धन लोग विवश होकर झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराते हैं लेकिन उचित उपचार न मिलने से उनकी तबीयत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिलती आखिरकार कब तक ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल पाएगी।
मरीजो को उपस्वास्थ्य केंद्र से नही मिल रहा किसी तरह का उपचार या सुझाव
मरीजों को किसी भी तरह का उपचार कई महीनों से नहीं मिल पा रही एवं मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाएं की जानकारी एवं सुझाव जो उप स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी हुई है चाहे गर्भवती महिलाएं से संबंधित जानकारी हो या प्रशासन की अन्य योजनाओं की इससे भी अछूता है ग्रामीण
ऐनाम के भरोसे संचलित है उप स्वास्थ्य केंद्र
ग्राम पंचायत अंतर्गत लगभग दर्जनों गांव बसे हुए है जिसकी स्वास्थ सुविधा मात्र एक उप स्वास्थ्य केंद्र पर टिकी हुई है लोगों को पर्याप्त मात्रा में इलाज नहीं हों पा रही है इसका मुख्य कारण है मूलभूत सुविधाएं का ना होना सिर्फ एएनएम के भरोसे संचालित है उप स्वास्थ्य केंद्र जिसमें आए दिन ताला लटकते रहता है
ग्रामीणों ने सीएमओ एवं कोतमा एसडीएम का ध्यानाकर्षण कराना चाहते हैं कि स्वास्थ्य केंद्र के मूल सुविधाएं पर ध्यान दिया जाए तब कि हम ग्रामवासी को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
इनका कहना है
इस समय मेरी ड्यूटी वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी हुई है।
कविता चौकीकर
एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र खोड़री
इनका कहना है
कई महीने से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद है मैडम का आना नहीं हो रहा जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मनोज जायसवाल
सहायक सचिव खोड़री न 1
इनका कहना है
वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी लगने कारण हॉस्पिटल नहीं खुल पा रही है।
प्रीति दुबे
हेल्थ अधिकारी