हटा विकासखंड में सराहनीय कार्य श्रमदान कर स्वच्छता हेतु कराई गई शपथ
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा विकासखंड में सराहनीय कार्य श्रमदान कर स्वच्छता हेतु कराई गई शपथ
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत हटा में आज दिनांक 01/10/2024/, को जिला पंचायत सीईओ श्री अर्पित वर्मा जी के निर्देशानुसार एवं जिला समन्वयक महोदय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह के मार्गदर्शन में सेक्टर हिनोता कलां विकास खण्ड हटा अन्तर्गत नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा द्वारा सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनेह में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए
जिससे श्रमदान कर स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई।
जिसमें ग्राम पंचायत रनेह के सरपंच श्री कन्हैयालाल आदिवासी, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद हटा की विकास खण्ड समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी, नवांकुर संस्था संचालन सुरेश कुमार नामदेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनेह का उपस्थित अमला श्रीमती नीलिमा नामदेव, श्रीमती आशिया वानो, श्री दुर्गेश चौबे, दयाशंकर दाहिया , श्रीमती संध्या वाल्मीकि, प्रस्फुटन समिति रनेह के सदस्य, एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में संस्था प्रमुख द्वारा स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई।