जिले भर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ₹1000 मिलने से महिलाओं की जीवन में आई खुशियों की लहर
दतिया जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ₹1000 मिलने से महिलाओं की जीवन में आई खुशियों की लहर
(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ रामगोपाल साहू की रिपोर्ट)
खुशियों की दांस्ता
लाड़ली बहना योजना में मिले 1 हजार की राशि श्रीमती संपत के परिवार संचालन में सहारा बनी
दतिया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् बहनों को मिली 1 हजार रूपये की प्रथम किश्त परिवार संचालन में बड़ी सहारा बनी है।
दतिया जनपद पंचायत के ग्राम दरियापुरा निवासी श्रीमती संपत पटेल ने बताया कि हमारे प्यारे भैया श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम बहनों की चिन्ता कर लाड़ली बहना योजना शुरू की। इस योजना के तहत् 10 जून को हमारे बैंक खातों में 1 हजार रूपये की राशि प्रथम किशत के रूप में जमा हुई है यह 1 हजार रूपये की राशि से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के साथ परिवार की जरूरत की वस्तुयें खरीदने में आसानी हुई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 1 हजार रूपये की राशि बढ़ाकर अब 3 हजार रूपये कर दी है जिससे अब परिवार का संचालन बहुत आसान हो जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति हम सब बहिने बहुत आभारी है।
श्री अनूप सिंह भारतीय
उपसंचालक जनसम्पर्क दतिया