Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई आयोजित

जिला इंदौर मध्य प्रदेश

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई आयोजित

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए

इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा हेतु गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर इंदौर श्री आशीष ‍सिंह, आईजी श्री अनुराग, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना लोवंशी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री सी.एस. खरत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुमेश बांझल उपस्थित थे।

गूगल मीट के माध्यम से धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खड़वा, खरगोन तथा बुरहानपुर जिलों के सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी अधिकारियों को सिंहस्थ पूर्व सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।

बैठक में श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2028 में उज्जैन में सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक मेला सिंहस्थ का भव्य आयोजन होना है।

इसके लिए निर्धारित समय सीमा में सभी प्रकार के निर्माण एवं संधारण के कार्य जिसमें सड़क निर्माण से लेकर पुल-पुलिया निर्माण, ड्रेनेज, विश्राम गृह, यातायात पार्किंग, मेडिकल केयर, फायर सेफ्टी आदि कार्य कराना सुनिश्चित करें। सभी कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखें।

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सिंहस्थ मेले में उज्जैन जाने वाले श्रद्धालु इंदौर से होते हुए

ज्योर्तिलिंग औंकारेश्वर के साथ-साथ महेश्वर, मण्डलेश्वर, धार भोजशाला, धार की ऐतिहासिक बावड़ी, माण्डव, हनुवंतिया, असीरगढ़ किला, कट्ठीवाड़ा, सेंधवा किला आदि धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर दर्शन एवं भ्रमण के ‍लिए भी जायेंगे।

इसके अलावा इंदौर में भी श्रद्धालु राजवाड़ा सहित ‍पितृ पर्वत, लालबाग पैलेस, खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, ‍बिजासन टेकरी सहित अन्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर दर्शन एवं पर्यटन के ‍लिए जायेंगे।

अत: इन सभी धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर शुद्ध पेयजल, विश्राम करने के लिए छायादार स्थल, शौचालय, पार्किंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।

बैठक में संभागायुक्त श्री ‍सिंह ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन, हवाई सेवा एवं रेल सेवा की दृष्टि से भी इंदौर महत्वपूर्ण केन्द्र है।

यह उज्जैन से महज 56 किलोमीटर की दूरी पर है। व्यावसायिक दृष्टि से भी इंदौर सबसे बड़ा खरीदी बाजार है

इसलिए भी यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिये इंदौर में मूलभूत सुविधाएं जुटाना जरूरी है।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने पिछले दिनों प्रयागराज में सम्पन्न हुये

कुंभ मेले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ प्रशासन ने अस्थाई यातायात पार्किंग की व्यवस्था मुख्य मेले से कई किलोमीटर दूर की थी

ताकि पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो। सिंहस्थ मेले में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु

‍होल्डिंग एरिया बनाया जाये। ओंकारेश्वर सहित महेश्वर एवं मण्डलेश्वर के घाटों की सफाई की जाये।

इंदौर संभाग में आने वाली नर्मदा सहित क्षिप्रा, गंभीर, माही, अनास, ताप्ती की सफाई की जाये।

डॉक्टर एवं नर्सेस की निरंतर उपस्थिति के साथ चलित मेडिकल युनिट स्थापित की जाये।

मूलभूत चिकित्सकीय सुविधाएं जैसे ऑक्सीजन, दवाईयाँ एवं सीपीआर की पर्याप्त उपलब्धता आपातकालिक परिस्थितियों के लिए अस्थायी ‍‍चिकित्सकीय व्यवस्था की जाये।

श्रद्धालुओं के ‍‍लिए अस्थाई बस स्टेण्ड, सार्वजनिक एवं निजी वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग, अस्थाई आश्रय स्थल भी बनाये जाये।

बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे।

Related Articles

Back to top button