भरतपुर विकासखंड अंतर्गत कंजिया पंचायत में (सरपंच-इंजीनियर) के खिलाफ ग्रामीण वासियों ने उठाई आवाज
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड अंतर्गत कंजिया पंचायत में (सरपंच-इंजीनियर) के खिलाफ ग्रामीण वासियों ने उठाई आवाज
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया में सरपंच एवं इंजीनियर की लापरवाही से ग्राम वासियों ने विरोध किया गया कि मेन रोड़ में 50 निकाल कर लेआउट
करना चाहिए
लेकिन आंगन बढ़ी की दिवाल पूरे 50 के अंदर फंस रहा है
इंजीनियर ले आउट कर दी ग्राम वासियों ने विरोध किया तो कहा आप लोगों को जहां शिकायत करना है कर दीजिए
दूसरी बात 50वर्षों से निवास कर रहे
जनता के साथ उनकी रास्ता को बंद करके दूसरे साइड से रास्ता निकाल दिया जा रहा हैं
जब ग्राम पंचायत कंजिया के जनता ने कहा कि सर इसको आगे पीछे कर के निकाल दीजिए रास्ता हम लोगो को किसी भी प्रकार की विरोध नहीं है
लेकिन इंजीनियर नहीं माना है
जोकि आंगनबाड़ी अभी अभी की बनी बिल्डिंग को तोड़ कर दूसरा निर्माण कर रहे है जोकि शासकीय बिल्डिंग को हटाना गलत है
परंतु 20 वर्षों से जमा जमाए इंजीनियर किसी की नहीं सुन रही है जैसा मन चाह रहा हैं उसी प्रकार करता है
इसके पहले कितने कंजिया पंचायत में बिना कार्य हुआ ही मूल्यांकन हो जाती है और शासन की पैसे का दुरुपयोग किया जाता है
ग्राम वासियों की आवाज को अधिकारी कर्मचारी मिलकर दबा दिया जाता है इसके पहले कितने मामले को लेकर