*जिला के शासकीय स्कूलों समर कैंप 2023 का हुआ भव्य शुभारंभ कलेक्टर ने निरीक्षण कर प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला के शासकीय स्कूलों समर कैंप 2023 का हुआ भव्य शुभारंभ कलेक्टर ने निरीक्षण कर प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 5 मई 2023/लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय एवं नोडल खेल विद्यालयों में शुक्रवार से ग्रीष्मकालीन समर कैंप में खेल प्रशिक्षण के आयोजन का भव्य शुभांरभ हुआ।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्र. 1 में आयोजित समर कैंप के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े एवं जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित की उपस्थिति में विभिन्न प्रकार के खेल प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मेंटर शिक्षकों को बधाई दी गई। उत्कृष्ट विद्यालय में ताइक्वांडो, हॉकी, बास्केट बॉल, बुशू, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम सहित योग, संगीत, पेंटिंग, साइंस प्रोजेक्ट की गतिविधियां प्रारंभ की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने जिले के समस्त छात्र छात्राओं को अपने नजदीकी विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराकर समर कैंप खेल प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता कर लाभ लेने की अपील की है। उद्घाटन सत्र में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती मीना त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य रामफल साकेत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ब्रजनंदन तिवारी, रामकुमार सेन, किरण चतुर्वेदी सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण प्रदाता विद्यालय शैक्षणिक स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय के निरीक्षण उपरांत जिला कलेक्टर द्वारा सीएम राइज शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय बगहा में भी समर कैंप का निरीक्षण किया गया। जहां पर संगीत, ड्राइंग, पेंटिंग के प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। सीएम् राइज विद्यालय बगहा में प्राचार्य अश्वनी पाठक सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे। शासकीय व्यकंट क्रमांक-2 स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में भी समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा शासकीय स्कूलों में भी समर कैम्प के आयोजन का नवाचार शासन स्तर पर सराहा गया है और इस नवाचार को लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल द्वारा इस साल पूरे प्रदेश की स्कूलों में लागू किया जाएगा