*कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कमिश्नर ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडेाल/05 अप्रैल 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग से दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में तत्कालीन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहनगर एवं निलंबित व्याख्याता अशोक कुमार शर्मा ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि उसे जीवन निर्वाह भत्ता 50 प्रतिशत से बढाकर 75 प्रतिशत किया जाए जिस पर कमिश्नर ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चितराव की रूपा बैगा ने आवेदन करते हुए बताया कि मेरे द्वारा ऑगनवाडी चितराव में ऑगनवाडी कार्यकर्ता हेतु आवेदन किया गया था महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी अनंतिम मेरिट लिस्ट में पप्पी बैगा को प्रथम स्थान पर रखा जाकर उसका चयन किया गया जबकि कक्षा 12 में मेरा 69 प्रतिशत है जो पप्पी बैगा से कक्षा 12वीं में काफी अधिक है मै बीपीएल श्रेणी मंे भी आती है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा अंनतिम मेरिट सूची के विरूद्व दावा आपत्ति भी दर्ज कराई गई की थी किन्तु अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकारकी सुनवाई नही की गई थी। रूपा बैगा की शिकायत पर कमिश्नर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील के ग्राम खमरान टोला के रामप्रमोद ने आवेदन करते हुए कमिश्नर को बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक कृष्णलाल द्वारा आपराधिक प्रकरण से बचने हेतु अभिलेखों में कूट रचना करने और साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना था कि लिपिक कृष्णलाल को तहसील कोतमा कार्यालय से तत्काल हटाया जाए। कमिश्नर ने जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की।
जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग उषा ठाकुर, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव मरावी, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आर.एस. भील, संयुक्त संचालक कृषि जे.एस. पेन्द्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।