*भ्रष्टाचारियों के खुली पोल तो सरपंच ने दिया जवाब कहां पद का कोई और कर रहा है इस्तेमाल हम नाम के हैं सरपंच*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*भ्रष्टाचारियों के खुली पोल तो सरपंच ने दिया जवाब कहां पद का कोई और कर रहा है इस्तेमाल हम नाम के हैं सरपंच*
जी हां सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमा की जनता ने पत्रकारों को बुलवाकर बताई अपनी-अपनी समस्याएं
जनता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना पीसीसी सड़क एवं नाली जैसे योजनाओं से किया जा रहा है गरीबों को वंचित और गरीबों को गंदगी में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है
जो पैसा देता है उसी को मिलता है प्रधानमंत्री आवास योजना और जो नहीं देता उसके नाम पर दूसरे का नाम चढ़ा कर घरों का निर्माण करवाया जा रहा है
और यह भी कहा कि पूर्व सचिव ने अच्छा गरीबों के हित में काम कर रहे थे और गरीबों की सुनवाई भी कर रहे थे लेकिन उन्हें ट्रांसफर करवा दिया गया अपने स्वार्थ के लिए इस सचिव को लाए हैं
जबकि वह गरीबों की नहीं सुनते और जो पात्र हैं उसे शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा और जो दबंग हैं और पैसा दे रहे हैं उन्हीं को सरपंच सचिव शासकीय योजनाओं का लाभ दे रहे और गरीबों को वंचित कर रहे हैं
जनता ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति का गढ़ बन चुका है हमारा ग्राम पंचायत
अब हम गरीब जाएं तो जाएं कहां और किसके सामने फरियाद करें क्योंकि जिनके रहने के मकान नहीं है
उन्हें कह दिया जाता है और लिखित में उच्च अधिकारियों को आवेदन लिखकर सचिव के द्वारा भेज दिया जाता है की उसके आठ कमरे पक्के मकान बने हुए हैं
लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा यदि निरीक्षण किया जाए तो झोपड़पट्टी भी नसीब नहीं है उन गरीबों को
सबसे बड़ी बात तो यह है जनता एवं पत्रकार के द्वारा सचिव साहब को कई बार फोन लगाया गया तो आए नहीं जबकि यह जानकारी लेना चाहते थे कि ऐसा इन गरीबों के साथ आप क्यों कर रहे और क्यों खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं सचिव साहब जैसे ही पत्रकारों को देखते ही निकलिए और फोन लगाने के बाद भी नहीं आए
सचिव साहब ने एक बार उच्च अधिकारी को शिकायत की किस की जमीन नहीं है इसलिए आवास योजना का लाभ नहीं दे रहे वहीं दूसरी तरफ प्रस्ताव बना रहे हैं की इनके आठ कमरे पक्के मकान बने हुए हैं सूची जब उसके पास जमीन ही नहीं है तो पक्के मकान कहां से आ गए ऐसे घोटाले करते हुए नजर आ रहे हैं सचिव
ऐसा नौसा डोमा ग्राम पंचायत की जनता ने सरपंच सचिव पर लगाया आरोप
अब देखना यह है कि जनपद पंचायत अमरपाटन के सीईओ ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करेंगे या नहीं या फिर जनता ऐसे ही फरियाद करते करते अपनी जिंदगी गुजर देगी और भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद रहेंगे
(आगे देखिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरली धर द्विवेदी की रिपोर्ट)