वन विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार! घटिया निर्माण कार्यों से उजागर हुई हकीकत
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

वन विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार! घटिया निर्माण कार्यों से उजागर हुई हकीकत
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
जनकपुर/कुंवरपुर (एमसीबी, छत्तीसगढ़):
भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत उप वन मंडल जनकपुर परिक्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर परिसर कंजिया में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में हुए कार्यों में घटिया निर्माण और शासकीय राशि के दुरुपयोग की तस्वीरें सामने आई हैं।
स्थानीय क्षेत्र में लगाए गए सीमेंट पोल की स्थिति इतनी खराब है कि वे अपने-आप गिरते जा रहे हैं। पोलों को सीमेंट-गिट्टी से मजबूती से जाम किया जाना चाहिए था, लेकिन हकीकत यह है कि उन्हें बेहद लापरवाही से लगाया गया है। इतना ही नहीं, कई पोलों में खिले (फिटिंग बोल्ट) तक नहीं लगे हैं
जिससे तारें जमीन पर गिर रही हैं। यह स्थिति न केवल कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर लापरवाही को उजागर करती है।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 1218 में लगभग 27,000 पौधे रोपे जाने हैं।
लेकिन जिस प्रकार से अव्यवस्थित व असुरक्षित तरीके से कार्य किया जा रहा है, वह स्पष्ट संकेत देता है कि शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा और शासकीय धन का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों और जागरूक नागरिकों द्वारा इस मुद्दे को लेकर पहले भी कई बार आवाज उठाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस जांच या कार्रवाई नहीं हुई।
सरकार की ओर से बार-बार दावा किया जाता है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों को झुठलाती नजर आ रही है।
इस खबर को राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज तक एमसीबी के ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे द्वारा विशेष रूप से रिपोर्ट किया गया है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है।