आज ग्वालियर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से की गई चर्चाएं
ग्वालियर जिला मध्य प्रदेश

आज ग्वालियर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से की गई चर्चाएं
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला ग्वालियर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र श्री अनुपम राजन ने #मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 के अंतर्गत
आज ग्वालियर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
श्री राजन ने महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय (एमएलबी) में बनाए गए मतगणना एवं स्ट्रॉग रूम तथा मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही मतदान दलों की रवानगी और मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों द्वारा सामग्री जमा करने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।
श्री राजन ने अधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष जोर दिए जाने के निर्देश दिए। श्री राजन ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि अधिक से अधिक लोग उसका लाभ लेकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी कर सकें।