Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*लैम्पस प्रबंधक मलगा ने किया 20 लाख का गवन,घोटाले की जाँच फाइलों पर दफन.?*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

लैम्पस प्रबंधक मलगा ने किया 20 लाख का गवन,घोटाले की जाँच फाइलों पर दफन.?

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

कोतमा- अनूपपुर जिले में एक से बढ़कर एक घोटालेबाज व नटवरलाल खाद्य विभाग में आज भी कानूनी शिकंजे से बचे छुपे बैठे हैं, कारण मात्र समय समय पर ऐसे भ्रष्ट आचरण के नौकरशाहों को कहीं ना कहीं कुछ राजनीतिक पार्टियों के खादीधारी कुर्ता पैजामा वाले नेता का संरक्षण घोटाले बाजों को पनाहगार का सुरक्षित अड्डा अक्सर मिल जाता है, जिन भ्रष्टाचारी नौकरशाहों को ऐसे नेताओं का संरक्षण व आर्शिवाद नहीं रहता उन्हें अक्सर छोटे-मोटे घोटाले की जांच अपने चहेते अधिकारियों से कराकर आरोप सिद्ध कर जेल का रास्ता दिखा दिया जाता है।आज कुछ आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान केंद्रों में बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी महारथी कुछ नौकरशाह सेल्समैन,लैम्पस प्रबंधको को कुछ दिग्गज नेताओं के साथ गठजोड़ कर खाद्यान्न घोटाले पर खिचड़ी पकाकर करोड़पति व धन्ना सेठ बन बैठे हैं, यदि कुछ लैम्पस प्रबंधक एवं सेल्समैनों की लोकायुक्त टीम से जांच हो जाए तो2500/- से 5000/- रुपए एक माह में वेतन पाने वाले के पास कुबेर का खजाना मालिक कैसे बन बैठे घोटाले का सच सामने आ जाएगा।

संभागीय अध्यक्ष ने लैम्पस प्रबंधक पर लगाये गंभीर आरोप –

भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संभागीय अध्यक्ष एलपी बबलू पंडित ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलगा के लैम्पस प्रबंधक लालमणि मिश्रा पर अपने पद का अनैतिक दुरुपयोग करने एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल ,खाद्य आपूर्ति मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल , संभागीय कमिश्नर शहडोल,जिला दण्ड अधिकारी अनूपपुर,महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक शहडोल, जोनल रजिस्टर सहकारिता अधिकारी शहडोल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा से शिकायत करते हुए बताया की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलगा के प्रबंधक लालमणि मिश्रा द्वारा वर्ष 20013,14 -15 में भारी भ्रष्टाचार कर गवन ख्यानत किया गया। मलगा लैम्पस प्रबंधक लालमणि मिश्रा की नियुक्ति एवं सर्विस रिकॉर्ड कहां की भर्ती से हुआ और शासन के किन आदेशों के तहत समिति मलगा प्रभारी बनाया गया, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलगा के समस्त बचत खाते के अमानतदारों का कुल बैलेंस राशि 19 लाख 70 हजार 7 सौ 98 रुपये था ,किंतु पूर्व में लैम्पस प्रबंधक लालमणि मिश्रा द्वारा लैम्पस मलगा कोतमा सहकारी बैंक के खाते से कुल 2 लाख 60हजार उस समय छोड़े कर, शेष लगभग 17 लाख रुपये राशि की हेराफेरी की गई। यहां तक की
दो खाते क्र. बी व 14 का भी अपने पास रख कर हिसाब किताब पर गोलमाल कर घोटाले को अंजाम दिया।

लैम्पस प्रबंधक ने एमडीएम चावल घोटाला को दिया अंजाम –

भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संभागीय अध्यक्ष बबलू पंडित ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलगा लैम्पस प्रबंधक लालमणि मिश्रा को शासन द्वारा वर्ष 2014 में एम.डी.एम.चावल 102 कुंटल 32 किलो आवंटित किया था, किंतु प्रबंधक द्वारा एमडीएम चावल अपात्र व्यक्तियों को विक्रय कर दिया गया था जो शासन के मापदंडों के विरुद्ध है।आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित मलगा के बचत खाते में एन.आर.जी.एस.का भी भुगतान किया गया किंतु प्रबंधक के व्दारा वर्ष 2013-14 -15 में लगभग 156 मजदूरों के लगभग 1,08,097 /- रुपए का भुगतान नहीं किया गया,उसके उपरांत पूर्व में प्रकाश विश्वकर्मा सदस्य संचालक मंडल लैम्पस मलगा एवं प्रहलाद गुप्ता सदस्य संचालक मंडल लैम्पस मलगा द्वारा वर्ष 2015 में सभी मामलों की शिकायतें उच्च अधिकारियों को की गई किंतु शिकायतकर्ताओं के साथ दबाव बनाकर समझौता कर पूरे मामले की जांच पर लीपापोती कर बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले लैम्पस प्रबंधक को बचाने के लिए कुछ मठाधीश नेताओं ने अधिकारियों से मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

कृषि विभाग ट्रैक्टर जुताई घोटाला-

भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संभागीय अध्यक्ष एलपी बबलू पंडित ने आ. जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलगा की परत दर परत भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर में जुताई कार्य के लिए चेक क्रमांक 052854 से दिना़क 29.03.2014 में राशि 1,25,952/- रुपए शाखा प्रबंधक को दिया गया जोकि कार्य समायोजन 73,939 /- रुपए का किया गया, बैलेंस 52,013/- का लैंप्स प्रबंधक द्वारा गवन कर लिया गया था। ऐसे कई घोटालों अंजाम पूर्व से लेकर अब तक लैंप्स प्रबंधक लालमणि मिश्रा द्वारा किया जाता रहा। शासन के कई लाखों रुपए की चपत लगाकर धन्ना सेठ बन बैठे हैं। बबलू पंडित ने कहा की शासन की कई योजनाओं को गरीब अन्नदाता लाभार्थियों को लाभ ना देकर बैंक की राशियों को गवन कर कई लाखों रुपए का शासन को चूना लगाकर भ्रष्टाचार परोसा गया और आज ऐसे मभ्रष्टाचारी घोटालेबाज राजनीतिक संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं।

कहना है –

पूर्व में भी मेरी शिकायत कुछ लोगों द्वारा की गई थी,मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए सभी झूठे है, जांच में आरोपों निराधार पाए गए, मेरे पास सभी जांच के प्रतिवेदन मौजूद है,शिकायतकर्ता से आपसी समझौता पहले ही हो चुका,यदि किसी भी व्यक्ति मेरी कोई शिकायत करता है तो उपरोक्त मामले की जांच के लिए भी मैं तैयार हूं।

लालमणि मिश्रा
लैम्पस प्रबंधक आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलगा,अनूपपूर

Related Articles

Back to top button