जिला दतिया कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
जिला दतिया मध्य प्रदेश

जिला दतिया कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें )
मध्य प्रदेश जिला कलेक्टर एवं निर्वानच अधिकारी श्री संदीप माकिन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के हेतु 3 दिसम्बर को मतगणना केन्द्र पर होने वाली मतगणना की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का मतगणना से संबंधित अधिकारियों के साथ जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री माकिन ने शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर आज मतगणना से संबंधित अधिकारियों के साथ पहुंचकर अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लेते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने बेरीकेटिंग के व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना कक्षों में मतगणना हेतु की जाने वाली व्यवसस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली।
कलेक्टर ने इस दौरान मतगणना केन्द्र पर बनाये गए मीडिया कर्मियों के लिए बनाये गए मीडिया सेंटर में भी सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री माकिन ने मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश् देते हुए कहा कि मतगणना की समय पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कल पुनः मतगणना केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 17 नवम्बर 2023 को जिले की सेवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, भाण्ड़ेर (अ.जा.) एवं दतिया विधनसभा क्षेत्र में डाले गए मतों की गणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर अलग-अलग कक्षों में की जायेगी। मतगणना की प्रत्येक टेबिल पर एक गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक और एक माईक्रोऑब्जर्बर रहेंगे।
इसी प्रकार काउंटिग हॉल में टेबुलेशन टीम के लिए भी अधिकारी नियुक्त किए गए है। डाक मतपत्रों की गणना हेतु एक पृथक सहायक निर्वाचन अधिकारी रहेगा। इस दल में एक गणना प्रेक्षक, दो गणना सहायक और एक सूक्ष्म प्रेक्षक को रखा गया है। इसी प्रकार ईटीपीबीएस की गणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक पर्यवेक्षक और एक सहायक रहेगा।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री कमलेश भार्गव, संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी सिण्ड़ोसकर, रिटर्निग ऑफीसर सेवढ़ा श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा, भाण्ड़ेर मोहम्मद इकबाल और दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सहित मतगणना से जुड़े अधिकारीगण आदि उपस्थित थे