भोपाल क्राइम सायबर पुलिस ने ऑनलाईन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को (राजस्थान) से किया गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*भोपाल क्राइम सायबर पुलिस ने ऑनलाईन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को (राजस्थान) से किया गिरफ्तार*
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
प्रेस नोट, क्राईम ब्रांच, भोपाल
✅आरोपी अपने बैंक खाते में रूपये ले ट्रांसफर करवाता है।
✅आरोपी विभिन्न लोन प्रदान करने वाली असली बेवसाईट की तरह दिखने वाली बनवाता है बेवसाईट।
✅आरोपी आरोपी अपने ही खाता में लेता है रूपये।
✅आरोपी कई फर्जी इंटरप्रायजेज के नाम पर तैयार किये बैंक खाते।
✅आरोपी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच के लिए फेसबुक एड प्रमोशन का लेता है फायदा।
✅सायबर क्राईम भोपाल को गिरफ्तार आरोपी के साथियों की जारी है तलाश।
भोपाल:- दिनांक 31 जुलाई 2023 – पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Add CP अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त (Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा ऑनलाईन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी मोहित स्वामी को सायबर क्राईम भोपाल द्वारा श्रीगंगानगर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
*घटनाक्रम:-* दिनांक 17.04.2023 को फरियादी अश्विन बिल्लौरे पिता श्री संतोष बिल्लौरे उम्र 30 साल निवासी कल्पना नगर, रायसेन रोड़, भोपाल द्वारा सायबर क्राईम कोहेफिजा भोपाल में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनको 5 लाख रूपये लोन की आवश्यकता थी जिसके संबंध में उन्होंने फेसबुक पर रोकड़ावाले का पेज मिला जहां पर बेवसाईट https://rokdawale.org/ दी गयी थी
जिस पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात उनसे 12 बार विभिन्न प्रकार की लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कुल 164374/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है, शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों, बेवसाईट एवं बैंकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*तरीका वारदात:-* आरोपी श्रीगंगानगर, राजस्थान राज्य का मूल निवासी है जो बेवसाईट https://rokdawale.org/ का संचालक भी है। आरोपी लोन फार्म रजिस्ट्रेशन, लोन प्रोसेसिंग के विभिन्न प्रकार के फाईल चार्ज अथवा फीस के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है। आरोपी जो बेवसाईट वास्तविक रूप से सही लोन प्रदान करती है उनके जैसी दिखने वाली अथवा उनके नाम जैसी बेवसाईट बनवाता है एवं उनका फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एड प्रोमोशन के माध्मय से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाता है।
फरियादी जैसे लोन के लिए रजिस्टर करता है वह दूर के लोगों का ही लोन अप्रूव्ड का रिप्लाई करता है। उसके बाद जब वह पुलिस में जाने की धमकी देता है तो उसको सभी जगह से ब्लॉक कर दिया जाता है। आरोपी द्वारा अभी तक कितने लोगों को लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी की है उसके संबंध में जानकारी ली जा रही है
पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से खाता धारक आरोपी मोहित स्वामी को श्रीगंगानगर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल फोन मय सिमकार्ड के 01, पीसी 01 एवं चैकबुक जप्त की गयी है।
*पुलिस टीम:-* उनि भरत प्रजापति, सउनि पी. चिन्ना राव, प्रआर. 1033 प्रतीक उईके, आर. 3648 नर्मदा प्रसाद करपात्री, आर. 2355 रामकृष्ण पटेल
*गिरफ़्तार आरोपी-*
1-मोहित स्वामी उम्र 33 साल निवासी श्रीगंगानगर राजस्थान
12 वी पास, बेवसाईट संचालक एवं खाताधारक
एडवायजरी
फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फायनेंसियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क करें।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-
कॉल पर किसी को भी अपनी बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें भले ही बैंक वाले आपसे मांग रहे हो।
ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं होती ।
ऑनलाईन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे।
ऑनलाईन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो।
किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।
कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें ।
ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़े ।
किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें ।
केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें।
ध्यान रखे रूपये प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार का पासवर्ड अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं पड़ती।
व्हाट्सएप पर ऑननान मोबाईल नंबर से वीडियों कॉल रिसीव करते समय अपना चहरा ना दिखाये पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है अथवा नहीं।
अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें एवं अल्फान्यूमेरिक+स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें।
बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें।
छोटे-छोटे इन्वेंस्टमेंट वाली बेवसाईट पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें।
अपने मोबाईल फोन एवं कम्प्यूटर/लेपटॉप में रिमोट एक्सेस एप्पलीकेशन अथवा सोफ्टवेयर जैसे कि एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि का यदि आप उपयोग नहीं करते है तो उसको तुरंत अनइंस्टाल कर दें।
लाखों की लॉटरी वाले मैसेज अथवा विज्ञापनों से बचे और उक्त मैसेज किसी भी दूसरे को शेयर न करें।
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।
Madhya Pradesh Police