*जनता को लुटने वाले 3 आरोपियों को सामन के साथ लगभग 6 घंटों के अंदर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

लूट के 3 आरोपी को सामान सहित पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार
शहडोल ब्यूरो
शहडोल / दिन शुक्रवार दिनांक 20 मई 2021 को अमलाई थाना अंतर्गत एसईसीएल बुढ़ार ग्रुप स्टोर के सुरक्षा प्रभारी तुलाराम चौधरी द्वारा यह लिखित शिकायत थाना अमलाई में की गई कि बुढ़ार ग्रुप स्टोर में सुरक्षित रखे आर्मर कापर केबल के टुकड़े लंबाई करीब 200 मीटर को 19-20/05/2021 की रात करीबन 01.30 बजे 04 अज्ञात व्यक्ति उस समय डियुटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरी को बंधक बनाकर स्टोर से लूट लिये है।
जिसे पिकप के माध्यम से लेकर भाग गये है। जिस पर अपराध क्रमांक 235/21 धारा 452, 457, 342, 392, 34 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा तत्काल टीम बनाकर मामले के आरोपियो केधर पकड़ के निर्देश दिये गये।
मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन व भरत दुबे एसडीओपी धनपुरी के सक्रिय मार्गदर्शन में थाना अमलाई पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के सहयोग से पतारसी कर घटना के 06 घण्टे के अन्दर प्रकरण में लूटी गई संपत्ति आर्मर कापर केबल,कापर स्क्रैप घटना में प्रयुक्त पिक अप वाहन कीमती मशरूका करीबन 7,15,000/- रूपये मामले में आरोपी शिवा पासी,मो.अली, फिरदौस खान एवं दीपक राय से जप्त किया है। आरोपियो को दिन शुक्रवार दिनांक 21 मई 2021 को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा। उक्त घटना में संलिप्त सहयोगियों के विरूध्द साक्ष्य संकलन जारी है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी शिवा पासी जिला बदर है।
जो माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय के विधिक आदेश के विरूध्द जिला शहडोल में अपराध कारित करते हुये मिला है, अत: विधिक आदेश अवहेलना पर उक्त के विरूध्द राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रथक से प्रकरण कायम किया जा रहा है।शहडोल पुलिस की उक्त कार्यवाही में उप निरी. विकास सिंह,प्र.आर. नवीन सिंह , प्र आर.भूपेन्द्र,आर. राकेशजगभान,धर्मेन्द्र शुक्ला, गुलाब सिंह,आत्माराम महोबिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।