*ग्राम पंचा.कुम्हारी में सरपंच एवं सचिव की घोर लापरवाही से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है जनता महीनों से बंद है पानी सप्लाई शिकायत करने पर भी प्रशासन का नहीं है ध्यान*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*ग्राम पंचा.कुम्हारी में सरपंच एवं सचिव की घोर लापरवाही से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है जनता महीनों से बंद है पानी सप्लाई शिकायत करने पर भी प्रशासन का नहीं है ध्यान*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*अमरपाटन :-* मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत जनपद पंचायत अमरपाटन के (C.E.O ) सो रहे हैं चैन की नींद, जनता पानी के लिए दर-दर की खा रही है ठोकर।
जी हां देखिए मामला जनपद पंचायत अमरपाटन के ग्राम पंचायत कुम्हारी का जहां महीनों से पानी की सप्लाई बंद है, और जनता पानी के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन सरपंच सचिव, और लापरवाही करके सिर्फ बहाने करते हुए नजर आ रहे आज और कल सिर्फ झूठे वादे दे कर रहे हैं,
जबकि पानी सप्लायर के द्वारा 3 फेस का मोटर 2 फेस में चलाकर जला दिया गया फिर बनने के लिए वोटर निकाला गया तो दो पाइप भी पंप हाउस से चोरी हो गई और पानी सप्लाई वाले की इतनी बड़ी लापरवाही लेकिन सरपंच सचिव उस पर कोई कार्यवाही नहीं की क्योंकि वह डर रहे हैं
कि कहीं हमारी पोल ना खुल जाए क्योंकि ग्राम पंचायत की किए गए निर्माण जैसे पीसीसी सड़क पानी की टंकियां जैसे कई में भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है इसलिए कार्यवाही करने से और सामने से बोलने में डर रहे हैं
सरपंच और सचिव क्योंकि जो खुद भ्रष्टाचार के घेरे में खड़ा वह दूसरे पर क्या कार्यवाही कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत अमरपाटन के सीईओ को भी शिकायत करना चाहा लेकिन कई फोन लगाने के बावजूद भी फोन उठाना सीईओ साहब उचित नहीं समझ पाए और अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। समस्या वैसे की वैसे ही बनी हुई है
और समाधान के नाम पर मिले तो सिर्फ झूठे वादे जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। और अब मोटर बनवाकर दुकान से लाए तो जनता को परेशान करने के लिए कह रहे हैं की बोरिंग में मोटर गिर गई सोचिए जनता को पानी के लिए कितनी परेशानियां हो रही है यह तो जनता ही जान सकती है
वही बात करें जनपद पंचायत सीईओ अमरपाटन की तो वह इतने चैन की नींद सो रहे हैं मानो उनकी जनपद पंचायत में सभी लोग सुखी हैं। सीईओ साहब जनता की सुनने को तैयार नहीं और तो और लापरवाही का आलम ऐसा है कि ओ साहब किसी भी व्यक्ति का फोन उठाना जरूरी नहीं समझते।
जब मीडिया प्रभारी एवं हमारे राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक महोदय ने भी उन्हें फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा और समाधान के नाम पर खाली झूठे वादे किए है जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। अब देखना यह है कि जिला के उच्च अधिकारी ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्यवाही करें या फिर खबर को देख कर अनदेखा कर देंगे
*मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*




