जिला एसआईआर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों ने निकाली रैली.
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला एसआईआर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों ने निकाली रैली.
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के प्रति जनसामान्य में जागरूकता पैदा करने महाविद्यालयों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भेडाघाट बायपास मार्ग पर स्थित सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा के जिला समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने किया।
रैली में संस्थान के निदेशक आशीष नामदेव, प्राचार्य डॉ निधि खन्ना, उप प्राचार्य श्रीमती पाठक, निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी अंबर गुप्ता, श्रीमती अभिरुचि, अनिल पटेल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

जागरूकता रैली से पूर्व संस्थान में टॉक शो का आयोजन भी किया गया। मुख्य वक्ता डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को एसआईआर की प्रक्रिया का उद्देश्य एवं समयबद्ध कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसआईआर के प्रति लोगों को जागरूकता करने चलाया जा रहा अभियान मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अच्छा माध्यम बन सकता है।
यदि प्रत्येक विद्यार्थी अपने स्तर पर जागरूकता फैलाये तो कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहेगा।
टॉक शो में एसआईआर के तहत 4 दिसम्बर तक गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा अपने परिवार, मित्रों और परिचितों को भी प्रेरित करने की अपील विद्यार्थियों से की गई।
एसआईआर के प्रति जनसामान्य को निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से जागरूक करने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों के तहत शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास गृह विज्ञान महाविद्यालय, एन ई एस विज्ञान एवं कॉमर्स महाविद्यालय, प्रेमवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन, प्रेमवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के निर्वाचन साक्षरता क्लबों द्वारा भी शहर के विभिन्न हिस्सों में मतदाता जागरूकता रैलियाँ एवं निबंध-भाषण प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं।




