बस की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक हिरासत में यातायात व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बस की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक हिरासत में यातायात व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में बस की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक हिरासत में
*यातायात व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को पकड़ा*
कटनी शहर में लचर यातायात व्यवस्था के कारण एक बार फिर एक निर्दोष की जान चली गई।
यह भीषण सड़क हादसा बीती रात कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के पास सूर्या होटल के सामने घटित हुआ, जिसमें 40 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान पन्ना मोड़ निवासी देवेंद्र पटेल के रूप में हुई है, जो अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात लगभग 10:30 बजे उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित यात्री बस बस स्टैंड से मैहर-सतना की ओर रवाना हुई।
सूर्या होटल के समीप बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देवेंद्र पटेल का सिर बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया
लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे आगे टोल नाके पर पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी प्रभारी एवं कोतवाली टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
यह दुर्घटना न केवल एक परिवार के लिए गहरा शोक लेकर आई, बल्कि शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बसों की मनमानी पर रोक लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।