चारो धाम की तीर्थ यात्रा कर वापस लौटे यात्रियों का लोगों ने पुष्पमाला एवं ढोल नागाड़ों के साथ किया भव्य स्वागत
दमोह जिला मध्य प्रदेश

चारो धाम की तीर्थ यात्रा कर वापस लौटे यात्रियों का लोगों ने पुष्पमाला एवं ढोल नागाड़ों के साथ किया भव्य स्वागत
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत
हटा – बीते 45 दिनों पूर्व पन्ना जिले के मझगवां ग्राम से चारो धाम की तीर्थ यात्रा कर लिए बस से रवाना हुआ तीर्थ यात्रियों का जत्था कुशलता पूर्वक तीर्थ यात्रा कर बांदकपुर से होकर उपकाशी नगर हटा पहुंचा।
जहाँ 60 यात्रियों का जत्था हटा के माँ कर्मा देवी चौराहा अंधियारा बगीचा स्थित श्री वृंदावन मैरिज गार्डन में पहुंचा।
जहाँ साहू समाज हटा के संयोजन में राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश संरक्षक रिटायर्ड एसडीओ बीएल साहू, प्रदेश अध्यक्ष हरिशकंर साहू, वरिष्ठ समाज सेवी लक्ष्मण साहू गैरिज वाले, वरिष्ठ समाज सेवी गिरीश खटीक, कमलेश नायक, मनोज महाजन, मनोहर पंडा, गुड्डा भाटिया, महेश साहू ककराई, भाजपा नेत्री किरण साहू, अनिता साहू, कार्तिक साहू, सोनू पंडा, ईशु पंडा, अर्पित साहू, मनोज साहू, महेश्वर मेंसाहू, वृंदावन मैरिज गार्डन संचालक बंटी महाजन आदि ने सभी यात्रियों की मैरिज गार्डन में ढोल नगाड़ों के साथ आगवानी की।
इसके उपरांत सभी को पुष्प माला पहनाकर श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया।
ढोल नगाड़ों के बीच यात्रियों का जत्था भाव विभोर होकर जमकर झूमता हुआ नजर आया।
इसके अलावा यात्रियों को स्वल्पाहार कराकर उन्हें सम्मान पूर्वक ढोल नगाड़ों के साथ यात्री वाहन तक पहुंचाकर गंतव्य स्थान के लिए विदा किया।
जत्था में शामिल हटा के साहू परिवार की बेटी मीरा पति मूलचंद साहू ग्राम मझगुवा जिला पन्ना ने बताया कि ईश्वर की कृपा से यात्रा सफल रही और स्वागत सम्मान देने के लिए सभी यात्रियों की तरफ से हटा साहू स माज का आभार प्रकट किया।