सतना जिला के भर्जुना में राट्रीय किशोर स्वाथ्य कार्यक्रम के तहत छाता ट्रैक सूट व ट्री सर्ट वितरित किया गया*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

भर्जुना में राट्रीय किशोर स्वाथ्य कार्यक्रम के तहत छाता ट्रैक सूट व ट्री सर्ट वितरित
————————————-
सतना , राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समीपी ग्राम भारजुना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, )जिसमें स्वास्थ्य कार्यक्रम जागरूकता अभियान से जुड़े किशोर _किशोरी साथिया सेवकों को छाता,टी शर्ट व अन्य किट का वितरण किया गया,कार्यक्रम में कोठी स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ विनीत कुमार गुप्ता ने अध्यक्षता की,जबकि ग्राम भर्जुना के सरपंच रामसुंदर गौतम बतौर मुख्य अतिथि ,पहल अध्यक्ष अमित सिंह बाबा व केपी शुक्ला विशिष्ट अतिथि रहे,कार्यक्रम परामर्शदाता अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित किशोर किशोरी साथिया सेवकों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी, कार्यक्रम के दौरान रिंकी साकेत, रश्मि विश्वकर्मा तेजभान सिंह साथिया सेवकों ने गीत व स्वास्थ्य समंधी विचार प्रस्तुत किए ,कार्यक्रम का संचालन बादल साहू ने तथा आभार प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर आशुतोष द्विवेदी न किया ,कार्यक्रम के अंत में क्षय रोग प्रभारी विजयराज सिंह ने सभी को क्षय रोग मुक्त मध्य प्रदेश अभियान से जुड़ने की शपथ दिलाई ,इस अवसर पर पूजा सिंह ,रूपकला सिंह अनीता पांडेय ,किरन विश्वकर्मा,चंद्रकली ,अहिल्या सिंह रविशंकर पांडेय समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ए एन एम एवं मझगवां कर्षरा मटीमा तिकुरी कैमा कोठार लालपुर संगमा एव 4 दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण के लोग एवं 46 साथिया मौजूद रहे।
कोठी तहसील से पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट