*मेटरनिटी एवं लेबर रूम नेशनल स्टैंडर्ड पर जिला चिकित्सालय सम्मानित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

मेटरनिटी एवं लेबर रूम नेशनल स्टैंडर्ड पर जिला चिकित्सालय सम्मानित
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/9 मार्च 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन में कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल को विगत दिवस मेटरनिटी एवं लेबर रूम में नेशनल स्टैंडर्ड (लक्ष्य) की प्रोटोकॉल का पालन कराने एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए भोपाल में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का लगातार पालन कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जिला चिकित्सालय को प्रदेश स्तर पर कायाकल्प कराने हेतु पूर्व में भी कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाडे, मिशन संचालक प्रियंका दास उपस्थिति में क्षेत्रीय संचालक डॉ. प्रमोद पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डॉक्टर जी.एस. परिहार, डीपीएम मनोज द्विवेदी एवं डीपीएचएन वंदना डोंगरे को संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सालय शहडोल के मेटरनिटी एवं लेबर रूम के नेशनल स्टैंडर्ड लक्ष्य निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता जगतपाल तथा जिला चिकित्सालय की नर्सिंग ऑफिसर ने सराहनीय कार्य किया है।