*जिला दतिया कलेक्टर का आदेश जारी जन्म-मृत्यु एवं विवाह के प्रकरणों मे प्रमाण-पत्र प्रदाय करें*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला दतिया कलेक्टर का आदेश जारी जन्म-मृत्यु एवं विवाह के प्रकरणों मे प्रमाण-पत्र प्रदाय करें*
(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ राम गोपाल साहू की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दतिया कलेक्टर ने जनसेवा अतिभयान के द्धितीय एवं सीएम हैल्प लाईन की समीक्षा की
जिले में एक वर्ष की अवधि के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों, जिले में हुई शादियां एवं मृत्यु के प्रकरणों में जन्म, विवाह एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर अधिकारी शिविरों में प्रदाय किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उक्त आशय की जानकारी सोमवार को जनसेवा अभियान द्धितीय चरण एवं सीएम हैल्प लाईन के संबंध में आयोजित बैठक में दी। न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कुमार ने राज्य सरकार के प्राथकिता वाले कार्यक्रम जनसेवा अभियान द्धितीय चरण जो 10 मई से प्रारंभ हो रहा है। उसकी विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं के तहत् कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि एक वर्ष के दौरान संस्थागत प्रसव एवं होम डिलेवरियां हुई है उनमें बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र संबंधित नगर निकाय एवं जनपद पंचायतों द्वारा तैयार कर महिला एवं बाल विकास को उपलब्ध कराई जाये। जिससे उनका विधिवत रूप से लेमीनेशन उपरांत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों के माध्यम से प्रदाय किये जा सके।
इसी प्रकार एक वर्ष के दौरान जो शादियां हुई है उनके विवाह प्रमाण-पत्र एवं इस अवधि में मृत्यु के प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण-पत्र भी शिविरों के माध्यम से प्रदाय किये जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसेवा अभियान द्धितीय चरण को पूरी गंभीरता के साथ लें।
जनसेवा अभियान के तहत् आयोजित होने वाले शिविरों में जनसेवा अभियान के साथ-साथ गुड गर्वनेंस के तहत् राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियान की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि जनसेवा अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी भी प्रतिदिन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाये।
कलेक्टर श्री कुमार ने सीएम हैल्प लाईन के प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विभागवार अधिकारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों के संबंध में संबंधित आवेदक से चर्चा कर निराकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्यायें जिनका निराकरण संभव नहीं है उस संबंध में आवेदक को स्पष्ट रूप से बता दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हैल्प लाईन के अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ करें। इसके लिए विभागीय एवं मैदानी अमले को भी आवश्यक रूप से निर्देशित किया जाये।
#मुख्यमंत्री_जनसेवा_अभियान