Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नगरीय निकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पूर्व नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेगें पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण*

सतना जिला मध्यप्रदेश

*नगरीय निकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पूर्व नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेगें पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण*

(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना 03 अगस्त 2022/नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 55 के तहत नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मिलन 7 एवं 8 अगस्त को संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने इन निकायों में नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मिलन की अध्यक्षता करने के लिये पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये हैं।

इन सभी पीठासीन अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को प्रथम सम्मिलन के आयोजन की प्रक्रिया और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की विधि-सम्यक प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। कलेकटर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता, एसडीएम नीरज खरे, धर्मेन्द्र मिश्रा, पीएस त्रिपाठी एवं नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी, तहसीलदारगण उपस्थित थे।

पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण में प्रथम सम्मिलन आहूत करने की प्रक्रिया, नामांकन प्राप्ति, नामांकनों की संवीक्षा, मतपत्रों की तैयारी, मतदान प्रक्रिया, मतों की संवीक्षा और मतगणना की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि संबंधित नगरीय निकाय के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पूर्व भाग लेने वाले सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करना आवश्यक होगा।

जिले में प्रथम चरण में 7 अगस्त को नगर परिषद रामनगर, उचेहरा, कोटर, कोठी, जैतवारा, बिरसिंहपुर और नगर पालिका परिषद मैहर में प्रथम सम्मिलन होगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 8 अगस्त को नगर परिषद नागौद, अमरपाटन, चित्रकूट और रामपुर बघेलान नगर परिषद में प्रथम सम्मिलन आयोजित किया जायेगा। नगर पालिक निगम सतना का प्रथम सम्मिलन 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम सतना के हॉल में संपन्न होगा।

पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में बताया गया कि अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने से लेकर मतदान तक की संपूर्ण प्रक्रिया निर्वाचन की तारीख को पूर्ण कर ली जायेगा।

अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये अभ्यर्थी को प्रारुप-अ में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिसे अभ्यर्थी द्वारा उसके प्रस्तवाक या समर्थक द्वारा दिया जा सकेगा।

पीठासीन अधिकारी नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करेगा और निर्धारित समय तक अभ्यर्थिता से नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण करायेगा। एक पद के लिये एक से अधिक अभ्यर्थी के नामांकन होने पर गुप्त मतदान से निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा।

सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के मतदान संपन्न कर लेने पर मतपेटी खोलकर मतों की संवीक्षा की जायेगी। मतगणना पूरी होने पर निर्वाचन की विवरणी तैयार कर प्रमाणित करेगा तथा विजयी प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित करेगा।

प्रथम सम्मिलन के दौरान यदि उस निकाय में किसी पार्षद का पद रिक्त रह जाता है, तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन रोका नहीं जायेगा।

पीठासीन अधिकारी निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को निर्धारित प्रारुप में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगा। निर्वाचन के दौरान किन्हीं दो अभ्यर्थियों को बराबर-बराबर मत प्राप्त होने पर लाट निकाला जायेगा और जिस प्रत्याशी के पक्ष में लाट निकली है, उसे अतिरिक्त मत मानकर अगली कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button