हर रविवार करते हैं श्रमदान पौधे लगाकर देखभाल एवं साफ सफाई
दमोह जिला मध्य प्रदेश
हर रविवार करते हैं श्रमदान पौधे लगाकर देखभाल एवं साफ सफाई
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह हटा के अंतर्गत नगर के गौरीशंकर मंदिर के समीपस्थ मुक्तिधाम में चारों ओर गंदगी का अंबार बना हुआ था
वर्तमान मै देखा जाये तो
नगर के समाजसेवी अपना अमूल्य समय देकर मुक्ति धाम कि तस्वीर बदल दी
नगर के समाजसेवी हर रविवार को एकजुट होकर साफ स्वच्छ करने में जुट जाते हैं
परिसर में लगे पेड़ पौधों के आवश्यक अनुसार एक टेंकर पानी देने का कार्य पौधों में मिट्टी एवं उनके आसपास खरपतवार हटाने का कार्य निरंतर जारी रखते हुये
समाजसेवियों ने श्रमदान कर मुक्ति धाम मै साफ सफाई कि कचरे को इकट्ठा कर जलाकर नष्ट किया
तो वही कटाई छटाई का भी दौर जारी रहा
समाजसेवियों ने अपनी बात रखी
मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा चारों तरफ लाइट लगावा दे तो मुक्तिधाम की रेख देख बनी रहेगी
हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हमारा मुक्ति धाम नंबर वन पर दिखाई देगा
श्रमदान में उपस्थित
वरिष्ठ समाज सेवी
राजा राम गोस्वामी,
अशोक चौरसिया चंपी
शिव शंकर कुशवाहा, कामता तंतुवाय, सुरेंद्र तंतवाय, सोनू पंडा, वकील अहिरवार, देवांश तंतुवाय,इमरत तंतुवाय पुष्पेंद्र पांडे की उपस्थिति रही