मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं सभी के लिए सुलभ स्वास्थ्य
दमोह जिला मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं सभी के लिए सुलभ स्वास्थ्य
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश तहसील हटा में स्वास्थ्य विभाग हटा एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र दमोतीपुरा के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ।
आदिवासी बहुल क्षेत्र राजपुरा एवं आसपास के वनांचलों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिवर लगाया गया।
लगभग 110मरीजों का परीक्षण किया गया। कुछ मरीज तो ऐसे मिले जिनको अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं थी,पर परेशानी थी।
जब उन्होंने जांच कराई तो उन्हें शुगर 522 के सूचकांक पर थी। डॉक्टर आर पी कोरी ने मरीज को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अगर इसी प्रकार आपकी शुगर लेवल इस घातक सूचकांक पर रही तो इसके परिणाम बेहद घातक होंगे।
हृदय आंख किडनी सभी महत्वपूर्ण अंग धीरे-धीरे खराब होने लगेंगे। इसके उपचार व परहेज,व्यायाम के बारे में बताया गया। शुगर/ब्लड प्रेशर की जांच सीएचओ रजपुरा सुश्री मैना पटेल द्वारा की गई।
अन्य मरीजों को डॉक्टर वीरेंद्र अग्रवाल व डॉक्टर श्रीमती भावना जैन द्वारा जांच एवं रोगों के प्रति सचेत रहने की समझाइस दे कर उपचार किया गया।
कुछ मरीजों को निकट के कार्य करने में असुविधा थी जिन्होंने अपनी नजर की जांच करा कर निशुल्क चश्मा वितरण का लाभ उठाया।
शिविर में आए मोतियाबिंद के मरीजों के लिए नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा द्वारा जिला चिकित्सालय में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मार्गदर्शन किया गया।
लोगो की आंखों की जांच करने में प्राइवेट नेत्र चिकित्सा सहायक आनेश जैन ने भी सहयोग किया।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हटा बुद्धन लाल तंतुवाए द्वारा जन स्वास्थ्य एवं कुष्ठ रोग के बारे में विशेष जानकारी लोगों को दी गई।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में डॉक्टर अभिषेक जैन ने बताया कि यहां मिलने वाली दवाएं 50 से 90% तक सस्ती होती है। ये दवाएं सस्ती होने के साथ ही उतनी ही कारगर होती है जितनी बाजार में अन्य महंगी दवाएं।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की संचालिका श्रीमती गरिमा आवेश जैन द्वारा हटा से आए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया।