मध्य प्रदेश युवा समाज सेना संगठन अध्यक्ष पी डी प्रभाकर उप असगर हुसैन को चुना गया अध्यक्ष
जिला उमरिया मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश युवा समाज सेना संगठन अध्यक्ष पी डी प्रभाकर उप असगर हुसैन को चुना गया अध्यक्ष
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया में प्रदेश युवा समाज सेना मानपुर कि बैठक हुई संपन्न क्षेत्र का बहुचर्चित सामाजिक संगठन है 27 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश युवा समाज सेना की बैठक शाम 7 बजे मानपुर ब्लॉक में संपन्न हुई
जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं व समस्त सदस्यो ने समर्थन किया और संगठन का नया अध्यक्ष पी डी प्रभाकर जी को उपध्यक्ष असगर हुसैन जी को चुन लिया l
बैठक मे संगठन के प्रमुखों द्वारा साथियों को शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर हर वर्ग के व्यक्तियों की समस्यायों का समाधान करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए ।
सभी पदाधिकारीयो ने नए अध्यक्ष को बधाई दी गई
पूरे कार्यक्रम में समाजसेवी राहुल शुक्ला, रामलला पटेल, संदीप द्विवेदी, पी डी प्रभाकर,असगर हुसैन, राम प्रकाश तिवारी अरुण साहू मोनू खान रामप्रसाद बैगा जी
जितेंद्र सोनी जी रामकिशन शाहू, रजनीश,वसीफ खान आदि समाज सेवी व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।