*जिला पंचायत सीईओ कर रही हैं मेहरबानी ग्राम पंचायत मौहार सरपंच सचिव पर इसलिए जनता की शिकायत करने पर एवं इंजिनीयर चेकिंग में पाई गई खानापूर्ति पीसीसी सड़क तो भी नहीं हो रही कार्यवाही*
जिला सतना मध्य प्रदेश

*जिला पंचायत सीईओ मेहरबान हैं सरपंच पर इसलिए ग्राम पंचायत मौहार के जनता के द्वारा दी गई शिकायत पर भी सरपंच सीयल पाल पर नहीं की जा रही कार्यवाही
सविनय निवेदन है कि हम जिला पंचायत सतना जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्रामपंचायत मौहार के ग्राम वासी हैं। हमारे ग्राम पंचायत का भ्रष्टाचारी सरपंच सीएल पाल भ्रष्टाचार की सभी सीमाओं को लांघ चुका है
और उसे किसी भी प्रकार के शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है,यहां तक कि उसके द्वारा यह भी धमकी दी जाती है कि तुमसे जो मन पड़ता है करो हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है
ना जाने 5 सालों में कितने लोग आए और गए लेकिन हमारा कोई बाल भी बांका नहीं कर पाया। महोदय को सूचित करना अनिवार्य है कि हमारे गांव के सरपंच सीएल पाल ने भ्रष्टाचार के चरम को पार कर लिया है ।
भ्रष्टाचारी सरपंच ने मतदाता सूची में हेरफेर, मरे हुए व्यक्तियों के नाम पर राशि का आहरण, शौचालय के नाम पर राशि का आहरण परंतु हितग्राही को उसका लाभ ना मिलना, प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, शासकीय योजनाओं में भरपूर धांधली बाजी और ना जाने ऐसे कई प्रकार के जगन्य भ्रष्टाचारों को अंजाम दिया है।
हमने इसकी शिकायत संबंधित जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में दर्ज कराई परंतु वहां किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी खोजबीन लेना जरूरी नहीं समझा
और कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की। हम सभी ग्रामवासियों ने हर एक सरकारी दफ्तर के दरवाजे खटखटा कर न्याय की गुहार की लेकिन अभी तक हमें न्याय नहीं मिला।
हमने जनपद पंचायत सोहावल एवं जिला पंचायत सतना पर इसकी शिकायत दर्ज कराई तो उनके द्वारा मात्र यही आश्वासन दिया जा रहा है
कि इस पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उपरोक्त सभी भ्रष्टाचार ओं के पुख्ता सबूत हमारे पास हैं
सरपंच के खिलाफ मीडिया एवं न्यूज़ चैनलों में खबर भी चलाई गई परंतु उसका कोई खास असर नहीं हुआ इसका कारण आला अधिकारियों का भी भ्रष्टाचार में सम्मिलित होना बताया जा रहा है।
अंत में हताश होकर हम सभी ग्रामवासी आपसे न्याय की गुहार लगाने आए हैं और आशा करते हैं कि महोदय द्वारा हमें न्याय मिलेगा। भ्रष्टाचारी के विरुद्ध उचित आर्थिक एवं संवैधानिक दंडात्मक कारवाही कि हम सविनय
कोठी तहसील से पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट