जमथान आंगनबाड़ी केंद्रों में लगे वाटर सोर्स निर्माण सालों से हुआ खराब पानी पीने के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं गरीब बच्चे
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान आंगनबाड़ी केंद्रों में लगे वाटर सोर्स निर्माण सालों से हुआ खराब पानी पीने के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं गरीब बच्चे
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में आंगनवाड़ी केन्द्र मुड़ा
पारा जमथान एव आंगनवाडी केन्द्र हरिजन पारा
लगे वाटर सोर्स निर्माण सालों से खराब पड़ा है।
‘ बच्चों को पानी पीने की तवाही हो रही है।
वाटर सपलाई जो लगया गया है। ओभी खराब हो गया है। बच्चो लोगो को लाल पानी पीने से मजबूर है।
अगर बच्चों की तवियत खराब होता है। तो सम्पूर्ण जवाब दारी सरकार की होगी
दूसरी बात जो आंगनवाड़ी मे टायलेट निर्माण हुआ है। उसकी जानकारी हम आप लोगो को विडियों के माध्यम से दिखाई दे रहा है।
सरकार भले ही दावा कर रही है।
विकाश की दावा कर रही है। पर घरातल मे देखा जाय तो जहां छोटे छोटे बाच्चों की टापलेट की सुविधा
नही है। और पानी पीने की सुविधा एव विजली की समस्या से ग्रमीण छेत्र के बच्चों को वन्चित की जा रही है। और जहां बना भी है। ओ अधूरा पड़ा हुआ है।
युज करने लायक नही है। और लायक है। तो पानी की सुविधा नही है।