अमरपाटन मुख्यकार्य पालन आधिकारी के निर्देशों की अवहेलना कर रहा है (कुम्हारी-पंचायत) में (सरपंच-सचिव) नहीं चालू करवा रहे पानी की सप्लाई
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

अमरपाटन मुख्यकार्य पालन आधिकारी के निर्देशों की अवहेलना कर रहा है (कुम्हारी-पंचायत) में (सरपंच-सचिव) नहीं चालू करवा रहे पानी की सप्लाई
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
(जानिए पूरा मामला)
मध्य प्रदेश मैहर जिला जनपद पंचायत अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में कई दिनों से बंद नल जल योजना के तहत चलने वाली पानी की सप्लाई लेकिन जब (सरपंच/सचिव) से शिकायत की गई तो सचिव ने कहा पहले जनता से पानी का पैसा चाहिए इसके बाद पानी की सप्लाई चालू की जाएगी
सच्चाई यह है कि जनता के पास ना कोई पैसा मांगने आता है और ना ही कुछ जनता पैसा दे रही है क्योंकि महीने में 5 दिन पानी सप्लाई चलती है और बाकी 25 दिन बंद रहती है और पंचायत कुम्हारी के द्वारा
इसलिए जनता की गलती नहीं है पंचायत की जिम्मेदार नियम और कानून से पैसा की वसूली नहीं कर पा रहे
सच्चाई
ग्राम पंचायत कुम्हारी में नल जल योजना के तहत जब से पंचायत हैंडोवर किया गया है तब से आज दिनांक तक ग्राम पंचायत वासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए हैं और सही तरीके से आज तक पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं राजनीतिक नेता पानी की सुविधा जनता को नहीं दे पाए यदि शिकायत की जाए तो डायरेक्ट सरपंच प्रमिला देवी पटेल के पति शंकर दयाल पटेल जी का कहना है कि जब हमारी मर्जी होगी तब गांव की जनता पानी पिएगी यदि ज्यादा समस्या है तो जाओ जहां शिकायत करना है आपको वहां पर कर दो इस तरह धमकी से ग्राम पंचायत कुम्हारी को संचालित कर रहे हैं सरपंच के पति शंकर दयाल पटेल जी
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के नियमों का खिलाफ है क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा यह नियम बनाया गया था कि यदि महिला सरपंच है तो महिला ही पंचायत को संचालित करेगी लेकिन ऐसे नियमों का उल्लंघन कई पंचायत में चल रहा है फिर भी प्रशासन मौन है
यदि मान जाए तो ग्राम पंचायत कुम्हारी में सरपंच-सचिव जब भ्रष्टाचार करते हैं तो किसी को नहीं बुलाते हैं और यदि जनता के लिए 2000 की पंप हाउस के लिए जरूरत पड़ जाए तो पानी की सप्लाई बंद कर देते और कह देते हैं कि पैसा नहीं है तो हम कहां से करवा दे
जबकि सच्चाई है कि नल जल योजना के तहत चलने वाली पानी की सप्लाई ग्राम पंचायत को हैंडोवर है और इसकी जिम्मेदारी पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं राजनीतिक नेताओं का है
सिर्फ पंचायत में विकास के नाम पर चल रहा है तो भ्रष्टाचार
जबकि ग्राम पंचायत कुम्हारी में ऐसे कई भ्रष्टाचार सामने आए हैं
अब राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की पंचायत में सरपंच सचिव से माइक आईडी पर करेंगे पानी की सप्लाई पर मुद्दों की बात