थाना बरही पुलिस ने गुन्डे बदमाशों को निगरानी में रखते हुए तलब कर थाने में की गयी पूंछतांछ
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने गुन्डे बदमाशों को निगरानी में रखते हुए तलब कर थाने में की गयी पूंछतांछ
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डहेरिया महोदय कटनी, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कृष्णापाल सिंह महोदय वि.गढ जिला कटनी के मार्गदर्शन में थाना बरही के द्वारा बरही पुलिस के व्दारा गुण्डा , निगरानी बदमाशों को थाने में तलब कर की गयी पूंछतांछ
(विवरण)

जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि समय – समय पर अपने अपने थाना क्षेत्रों के गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को चैक किया जाये
इसी तारम्य में दिनांक 15.12.2024 को थाना प्रभारी बरही निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अगल – अगल पुलिस ठीम गठित कर रवाना कर गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाशों को थाने तलब कर लगभग 20 – 25 से गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाश की हाजरी ली गयी एवं गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाशों को अपराध न करने की समझाईस दी गयी एवं उनके गुजर बसर के संबंध में वर्तमान में वह कहां आ जा रहे हैं
जिसके साथ उठना बैठना हैं व क्या काम कर रहें हैं। वर्तमान में एवं पूर्व में किये गये अपराधों के संबंध जानकारी ली गयी।

भूमिका – निरी.शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी.विनोद कांत सिंह , चौकी प्रभारी खितौली उप निरी.के.के.पटेल , प्र.आर. 219 अजय पाठक , आर. क्रमांक 529 जगत सिंह, आर. क्रमांक 679 अवधेश प्रताप सिंह , आर. क्रमांक 669 अंकित बडगैया , आर.क्रमांक 701 विवेक श्रीवास्तव , वाहन चालक क्रमांक 372 संजय पांडेय कार्यवाही में विशेष भूमिया रही हैं।




