*हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने सरकार ने वर्ष 2024 तक का लक्ष्य किया है निर्धारित – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने सरकार ने वर्ष 2024 तक का लक्ष्य किया है निर्धारित – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह
ग्राम पड़रिया में 102.06 लाख लागत के रेट्रोफिटिंग नल जल योजना व सामुदायिक भवन चोई लागत 20 लाख का खाद्य मंत्री ने किया लोकार्पण
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/03 दिसम्बर 2022/
आम जनों के बेहतरी के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत हर घर में नल से जल तथा हर जरूरतमंदों को पक्का मकान तथा खाद्यान्न की व्यवस्था जैसे अनेक हित संवर्धक महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल हर जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
उक्ताशय की जानकारी ग्राम पड़रिया में रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना लागत 102.06 लाख तथा 20 लाख रुपये लागत से निर्मित सामुदायिक भवन चोई का लोकार्पण करते हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, एसडीएम कमलेश पुरी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेष गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, रश्मि खरे, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की दिषा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। हर पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए भी गांव-गांव कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं के लिए सतत् रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आष्वस्त किया कि जो भी गांव में अब तक नल से जल की सुविधा प्राप्त नही हुई है, वहां भी आगामी समय में योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।