भरतपुर के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद चल रहा है (खुलेआम-भ्रष्टाचार) प्रशासन है मौन
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद चल रहा है (खुलेआम-भ्रष्टाचार) प्रशासन है मौन
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी तहसील भरतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल की गोदाम की
रिपेयरिंग हो रहा है जिसमें मनमानी तरीके से कार्य हो रहा है
जिसमें रिपेयरिंग का कार्य एस्टीमेट के अनुसार होना चाहिए
जोकि एस्टीमेट कब बनाया गया है किसी को कोई पता नहीं है
एस्टीमेट बनने से पहले ग्राम सभा का अन्मोदन होना चाहिए तो आजतक ग्राम
में बात ही नहीं रखा गया है ये सब ग्राम पंचायत में
मनमाने तरीके से काम हो रहा है
जिसमें सचिव साहब से पूछा गया तो बताया गया कि प्रस्ताव पंजी कब बनाया गया है माना जाए तो सूचना की तहत आवेदन लगाओ तब दिखाया जाएगा
इस ग्राम पंचायत में हर कार्य में भ्रष्टाचार किया जाता है
इसकी चांच होना चाहिए लेकिन जब से डबल इंजन की सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार हो रहा है शासन मौन दिखाई दे रहा है
शासन प्रशासन की मिली भगत से सब भगवान
भरोसा कर चल रहा है कोई अधिकारी देखने को तैयार नहीं है