थाना कुठला में पदस्थ पुलिस आरक्षक प्रदर्शन कारियों को गाली देते है पुलिस कप्तान से शिकायत
जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना कुठला में पदस्थ पुलिस आरक्षक प्रदर्शन कारियों को गाली देते है पुलिस कप्तान से शिकायत
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
*कन्हवारा मेला मैदान आंदोलन के दौरान पुलिस की गंदी गालियां वायरल*
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कुठला थाना के आरक्षकों की हनक देखिए
जनाब अपने थाना के बाजू से बिक रहे गाजा, दारू,पर विराम तो नही लगा पा रहे पर प्रदर्शनकारियों से अपना रौब खूब झाड़ रहे है
इनके मुंह से कैसी सरस्वती बरसी है ये आप खुद देख लीजिए
सिविल ड्रेस में है वो है दबंग सिपाही सत्येंद्र सिंह जो गंदी गंदी गालियां देकर धक्का मुक्की कर रहे है।
आरक्षक बालकिशन तिवारी द्वारा भी डायल 100 के पीछे धक्का मुक्की कर खुले आम गाली बक रहे है। जो की खुले आम प्रदर्शनकारियों के सामने अभद्रता कर रहे हैं
इस घटना से लोगों में आक्रोश है।
जी हा ये वायरल वीडियो ग्राम पंचायत कन्हवारा का है
जहा सरकारी अस्पताल, मेला मैदान की भूमि पर अवैध कब्जा के विरोध में विगत 15 मई को ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
उस दौरान कुठ्ला थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची और शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मारपीट, गाली गुफतार कर शर्ट भी फाड़ी दी गई।
जिसकी शिकायत देर शाम आवेदक जिया लाल कुशवाहा ने आरक्षक सत्येंद्र सिंह और बालकिशन तिवारी की लिखित शिकायत एसपी अभिजीत रंजन से की है।अब देखना यह है
रंगबाज ,गाली बाज सिपाहियों