थाना रामनगर कार्यालय परिसर में शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दी गई समझाइए
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

थाना रामनगर कार्यालय परिसर में शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दी गई समझाइए
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
रामनगर खबर
आज दिनांक 24 सितंबर 2023 समय 12:00 बजे से
शांति व सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित👆🏿 थाना रामनगर कार्यालय परिसर में शांति व सुरक्षा समिति की बैठक में आगामी श्री गणेश विषर्जन,चलित झांकी समारोह की रूपरेखा पर चर्चा हुई
साथ ही मिलाद उन्नवी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के विषय पर भी विचार विमर्श किया गया,!!उक्त अवसर पर तहसील दार रोशन लाल रावत महोदय व ,थाना प्रभारी संतोष तिवारी, एवं थाना स्टाफ बैठक पर उपस्थित सभी जनो से सहयोग करने की अपील की,बैठक कार्यक्रम में गणेश पंडालों के संचालक,कार्यक्रम आयोज
समाजसेवी,व मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने सम्मिलित होकर अपने अपने आयोजित कार्यक्रमो की रूपरेखा प्रस्तुत की,उपस्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का एलान किया
,वही पत्रकार बन्धुओ ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर,कार्यक्रम बेहतर बनाने के लिए अहम सुझाव भी दिए!
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर