जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को दिये निर्देश मतदान दलों को गंभीरता से दिया जाए प्रशिक्षण ताकि प्रक्रिया रहे आसान
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को दिये निर्देश मतदान दलों को गंभीरता से दिया जाए प्रशिक्षण ताकि प्रक्रिया रहे आसान
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 28 फरवरी 2024/विधानसभा निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद जिला प्रशासन अब लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों में इलेक्शन मोड में जुट गया है।
जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को लोकसभा चुनाव संपन्न कराने वाले मतदान दलों की ट्रेनिंग के लिए नियुक्त 128 मास्टर ट्रेनरों को विधिवत चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम संचालन और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि मतदान दलों को पूरी गंभीरता और दक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाए।
ताकि मतदान और मतगणना की प्रक्रिया आसानी से और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

प्रशिक्षण बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर श्री गोविंद सोनी, श्री सुमेश द्विवेदी, मास्टर ट्रेनर डॉ. बीके गुप्ता, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी-वापसी से लेकर मतगणना प्रक्रिया तक में मास्टर ट्रेनर्स का सहयोग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव एक नया चुनाव होता है। यह मानकर गंभीरता से प्रशिक्षण लेवें।
सभी मास्टर ट्रेनर मतदान दलों को गंभीरता के साथ मतदान की प्रक्रिया और ईवीएम मशीनों के संचालन की प्रक्रिया की गहन प्रशिक्षण दें।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मतदान के दौरान 5-6 बिंदुओं पर मतदान दलों का ध्यान केंद्रित करायें।
जिनमें मॉकपोल के बाद सीआरसी प्रक्रिया, वास्तविक मतदान शुरू होने से मशीन में जीरो वोट की जांच, मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन को दबाना, मशीनों की सीलिंग के समय ऑफ पोजीशन पर रखना, ईवीएम और वीवीपैट को मॉकपोल के पहले बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं करने के बारे में विशेष रूप से बताएं। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनें इतनी प्रक्रियाओं से गुजरती हैं कि उनके खराब होने की कोई गुंजाइश नहीं रहती।
मानवीय त्रुटियों के कारण मशीनें प्रॉपर काम नहीं करती और उन्हें बदलना पड़ता है।
सभी मास्टर ट्रेनर्स एक बार पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका जरूर पढ़ लें और हर प्रक्रिया का प्रशिक्षण मतदान दलों को दें।
मतदान समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों के एजेण्टों को मतदान पत्र क्रमांक ‘17 सी’ अवश्य दें, यह पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी दक्षता और कुशलता के साथ पूरी करें और प्रयास करें कि प्रत्येक मतदान केंद्र इरर फ्री रहे।
मास्टर ट्रेनर डॉ. बीके गुप्ता ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन, आदर्श आचरण संहिता, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का विस्तृत प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इस बार सरकारी कर्मचारियों के वोट ईडीसी से डाले जाएंगे।
प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद ईडीसी के लिए ’फॉर्म-12ग’ में जानकारी ली जाएगी।
संबंधित मतदान दलों के अधिकारी उसी मतदान केंद्र पर अपना मतदान कर सकेंगे।




