Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के द्वारा पकड़े गए हैं 200 गाय की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी*

उमारिया जिला मध्यप्रदेश

*विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के द्वारा पकड़े गए हैं 200 गाय की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी*

आज रात में बजरंग दल को सूचना प्राप्त हुई कि कि कुछ विधर्मीजनो द्वारा गौवंश को सड़क के रास्ते से पाली धाना क्षेत्र से अवैध रुप से गौतस्करों द्वारा ले जाया जा रहा है।

बजरंगदल जिला संयोजक सोनू विश्वकर्मा द्वारा विभाग संगठन मंत्री अरविंद तिवारी जी एवं जिलाध्यक्ष संदीप वाधवा जी के कुशल मार्गदर्शन पर पाली थाना के सहयोग से करीब 200 नग गौवंश को विधर्मी तस्करों महबूब खान उम्र 50 वर्ष, मुसतकिन खान उम्र 28बर्ष इमामू खान 20वर्ष सभी निवासी शाहपुर पन्ना से बचाया गया। पुलिस एवं बजरंग दल को देखकर इनके अन्य सहयोगी रात का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गये है। पाली थाना में इन सभी के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है। जिला उमरिया में यह कोई गौतस्करी की पहली घटना नहीं है।

इस सम्बंध में कई बार विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा लिखित शिकायतें की गई है फिर भी इन गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं। जहां एक ओर प्रयागराज उच्च न्यायालय में गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषणा की बात होती है, वही इन विधर्मी गौतस्करों के द्वारा अनायास असमय गौवंश का वध कराया जाता है।

हमारे देश की सभ्यता संस्कृति की पहचान गौमाता से होती है इन्हे सुरक्षित और संरक्षित करने का उत्तरदायित्व हम सभी पर है। सभी गौवंश को पाली से करीब 40किमी दूर तुम्मी के जंगल से मुक्त छुड़ा कर पाली (कुमुर्दू) स्थित नंद गौ शाला में रखा गया है। इस पावन पुनीत कार्य में सोनू विश्वकर्मा जिला संयोजक, भारतेन्दु सिंह, सुनील सिंह भान सिंह एवं पाली पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

 

*उमरिया जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button