Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिले भर में कलेक्टर महोदय ने कहा उद्योग, व्‍यापार एवं रोजगार को दिया जाए बढ़ावा

जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में कलेक्टर महोदय ने कहा उद्योग, व्‍यापार एवं रोजगार को दिया जाए बढ़ावा

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की खास खबरें )

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने आज उद्योग, व्‍यापार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिये एक्‍जीविशन सेंटर माढ़ोताल का दौरा किया।

 इस दौरान एक्‍जीविशन सेंटर की खाली जमीन को उपयोगी बनाने के लिये कहा कि उक्‍त भूमि की साफ-सफाई कर लॉन के रूप में विकसित करें और वहां विभिन्‍न सांस्‍कृतिक गतिव‍िधियां भी आयोजित करें। जिससे सृजित आय से एक्‍जीविशन सेंटर व आस-पास की भूमि का बेहतर प्रबंधन होता रहेगा। 

इस दौरान जीएमडीआईसी, हाउसिंग बोर्ड व नगर निगम के अधिकारी के साथ औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

कलेक्‍टर ने एक्‍जीविशन सेंटर तक पहुंचने के लिये एप्रोच रोड को व्‍यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही कहा कि एक्‍जीविशन सेंटर में जहां-जहां क्रेक्‍स हैं, उन्‍हें ठीक कर अपडेट किया जाये। 

गारमेंट एंड फैशन डिजाइनिंग सेंटर का किया अवलोकन

कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने लेमा गार्डन में उद्योग, व्‍यापार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिये विकसित गारमेंट एंड फैशन डिजाइनिंग सेंटर पहुंचकर प्रशासकीय भवन के साथ विभिन्‍न यूनिटस का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्‍होंने सेंटर में चल रहे विभिन्‍न यूनिटस के कार्य प्रणाली, आय-व्‍यय व रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा कर कहा कि सेंटर को आकर्षक व आम जन तक पहुंच बनाने के साथ आय सृजित करने के लिये सप्‍ताह में एक निश्चित दिन स्‍ट्रीट फूड फेस्टिवल डेकोरेशन के साथ आयोजित करें।

जिससे सेंटर से आम जन परिचित होंगे तथा यहां के उत्‍पाद के उपयोग के बारे में भी सोचेंगे। उन्‍होंने कहा कि फूड फेस्टिवल के साथ एक छोटा-मोटा आर्केस्‍ट्रा भी आयोजित करें।

 होली, राखी व दीवाली आदि पर्वों के समय उक्‍त त्‍यौहारों पर बिकने वाली सामग्रियों का उत्‍पादन, प्रदर्शन व विक्रय की कार्य योजना बनाने से फुटकर व्‍यापार को बढ़ावा मिलेगा।

 उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि इंडस्‍ट्री को उच्‍च प्राथमिकता में रखें और इसके लिये गारमेंट एंड फैशन डिजाइनिंग सेंटर में विभिन्‍न कार्यक्रमों के माध्‍यम से लोगों को जोड़े।

गोहलपुर में भारत पावरलूम का निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने आज उद्योगिक क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान गोहलपुर में स्थित भारत पावरलूम का निरीक्षण किया तथा वहां बनने वाले वस्‍त्रों की क्‍वालिटी को देखा। 

उन्‍होंने पावरलूम में उपयोग होने वाले संसाधनों के बारे में जानकारी लेकर कहा कि इसके विक्रय के लिये समुचित प्रचार-प्रसार की आवश्‍यकता है।

 जिससे आमजन को पावरलूम में बने वस्‍त्रों की जानकारी हो। इस दौरान वहां निर्मित वस्‍त्रों के बाजार एवं विक्रय की अन्‍य संभावनाओं पर भी आवश्‍यक चर्चा की गई।

इंडस्ट्रियल एरिया रिछाई का अवलोकन

जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा भविष्‍य में व्‍यापार व रोजगार की संभावनाओं के दृष्टिगत आज कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचकर मिष्‍ठान कलस्‍टर का भ्रमण कर वहां की समस्‍याओं को दूर करने को कहा। निरीक्षण के तारतम्‍य में ओके फूड इंडस्‍ट्री पहुंचकर उद्योगपतियों से आवश्‍यक चर्चा की।

 इस दौरान औद्योगिक समस्‍याओं पर चर्चा कर कहा कि इस दिशा में सकारात्‍मक कदम उठाये जायेंगे। साथ ही औद्योगिक संसाधनों के इनपुट बेहतर करने के साथ गुणवत्‍तापूर्ण आउटपुट देने को कहा गया। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने रिछाई में भ्रमण के दौरान पौधारोपण किया। 

इस अवसर पर जीएमडीआईसी श्री विनीत रजक, महाकौशल लघु उद्योग संघ के कार्यकारी अध्‍यक्ष श्री डीआर जसवानी, श्री अशोक पर्यानी, श्री हर्ष महाजन, श्री मुकेश जैन आदि औद्योगिक सेक्‍टर से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button