सराहनीय कार्य कुम्हार मोहल्ले की शासकीय रोड से (मित्तल-ग्रुप) का हटा अतिक्रमण रहवासियों में आई खुशियों की लहर
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सराहनीय कार्य कुम्हार मोहल्ले की शासकीय रोड से (मित्तल-ग्रुप) का हटा अतिक्रमण रहवासियों में आई खुशियों की लहर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
झिंझरी मार्ग पर अवरुद्ध रास्ता हुआ पुनः चालू, वर्षों से चली आ रही परेशानी का हुआ समाधान
मध्य प्रदेश जिला कटनी में महाराणा प्रताप वार्ड अंतर्गत कुम्हार मोहल्ले में शासकीय सार्वजनिक रोड पर मित्तल ग्रुप द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है।
यह रोड पिछले 45–50 वर्षों से स्थानीय निवासियों द्वारा झिंझरी जाने व नाले के निस्तार के लिए उपयोग की जाती रही है।
हाल ही में मित्तल ग्रुप द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी मित्तल टाउन की बाउंड्रीवॉल खड़ी कर इस मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया था, जिससे मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस रोड की बंदी के कारण ना तो वे नाले का उपयोग कर पा रहे थे और ना ही झिंझरी की ओर आसानी से जा पा रहे थे।
स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से की, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद जब मीडिया ने इस समस्या को उठाया, तो प्रशासन हरकत में आया।
हमारी न्यूज़ टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया और लोगों की पीड़ा संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई।
अंततः प्रशासन की सक्रियता से मित्तल ग्रुप को विवादित दीवार तोड़नी पड़ी और सार्वजनिक मार्ग को फिर से चालू कर दिया गया।
इस कार्यवाही से मोहल्ले के लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ नजर आई।
लोगों ने न्यूज़ टीम को सहयोग देने और उनकी आवाज़ उठाने के लिए धन्यवाद भी दिया।